OnePlus ने हाल ही में अपनी आगामी स्मार्ट टीवी सीरीज़ को भारत में लॉन्च करने की जानकारी दी थी। कंपनी ने कहा था कि वह 2 जुलाई को अपनी स्मार्ट टीवी सीरीज़ से पर्दा उठाएगी। अब कंपनी ने इस टीवी मॉडल की शुरुआती कीमत की ओर इशारा दिया है। OnePlus India के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि आगामी वनप्लस टीवी सीरीज़ की शुरुआती कीमत 1X,999 रुपये होगी। कंपनी ने फैन्स से कीमत का सही अनुमान लगाने को कहा है। यह तो पहले ही खुलासा कर दिया गया था कि नई टीवी सीरीज़ पिछले साल लॉन्च हुए टीवी सीरीज़ से किफायती होगी, हालांकि असल कीमत की जानकारी साफ नहीं थी। पिछले साल वनप्लस ने OnePlus TV Q1 और Q1 Pro लॉन्च किया था।
OnePlus India के ट्वीट के अनुसार, वनप्लस टीवी सीरीज़ की शुरुआती कीमत 1X,999 रुपये होगी, जिसका मतलब साफ है कि इस टीवी की कीमत 10,999 से 19,999 रुपये के बीच की होगी। अन्य ब्रांड जैसे Realme ने भी हाल ही में 12,999 रुपये और 21,999 रुपये की कीमत वाले टीवी मॉडल
लॉन्च थे। इस ट्वीट के माध्यम से
वनप्लस ने आगामी टीवी सीरीज़ के बारे में अन्य कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की। हालांकि, पिछले दिनों ज़ारी की प्रेस रिलीज़ में यह खुलासा हुआ था कि यह टीवी मॉडल्स कई स्क्रीन साइज़ के साथ आएंगे, जो कि मिड-रेंज के साथ-साथ एंट्री लेवल सेगमेंट टीवी होंगे।
कंपनी ने टीवी के वैल्यू फॉर मनी आस्पेक्ट पर ज़ोर दिया है, जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी स्पेसिफिकेशन के मामले में कोई समझौता नहीं करेगी और किफायती प्राइस टैग के साथ भी वही स्पेसिफिकेशन मौजूद होंगे। कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज़ में यह बताया कि नए मॉडल में "philosophy of burdenless design" और बेस्ट डिस्प्ले दिया जाएगा।
याद दिला दें, वनप्लस ने पिछले साल सितंबर में
OnePlus TV Q1 और
Q1 Pro टीवी लॉन्च किया था। यह टीवी 55 इंच 4K रिजॉल्यूशन QLED पैनल के साथ आए थे। वनप्लस टीवी क्यू1 की कीमत 69,900 रुपये है और वनप्लस टीवी क्यू1 प्रो 99,990 रुपये में बिकता है।
वनप्लस टीवी क्यू1 प्रो 50 वॉट साउंडबार के साथ आता है, जिसमें आठ फ्रंट-फायरिंग स्पीकर ड्राइवर्स दिए गए हैं। हालांकि, इस टीवी लॉन्च के वक्त कंपनी ने कहा था कि वह इससे छोटे स्क्रीन साइज़ के टीवी पेश नहीं करेगी।