OnePlus ने हाल ही में अपना नया स्मार्ट टीवी OnePlus TV 40Y1S भारत में पेश किया था। जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, टीवी 40 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। इसमें 1920 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन है और यह HDR 10, HDR10+ समेत HLG जैसे फॉर्मेट भी सपोर्ट करता है। अब कंपनी ने इस टीवी की सेल शुरू कर दी है। आइए आपको बताते हैं इसकी कीमत, स्पेक्स और सेल ऑफर से जुड़ी जानकारी।
OnePlus TV 40 Y1S Price in India
OnePlus TV 40 Y1S स्मार्ट टेलीविजन की कीमत भारत में 21,999 रुपये है। इसे
Flipkart, Amazon के साथ ही
OnePlus ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। Axis Bank Credit Card से खरीद पर आप 10% की छूट पा सकते हैं। वहीं, अगर इसे ICICI Bank के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो 1500 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं।
OnePlus TV 40 Y1S Specifications
वनप्लस टीवी 40 वाई1एस में 40 इंच डिस्प्ले है जो एक फुलएचडी रिजॉल्यूशन वाला पैनल है। इसके बेजल काफी पतले हैं लेकिन बॉटम यह मोटी चिन के साथ आता है क्योंकि यहां पर कंपनी का लोगो भी दिया गया है। बेहतरीन पिक्चर क्विालिटी के लिए इसमें Gamma Engine दिया गया है। यह HDR 10, HDR10+ समेत HLG जैसे फॉर्मेट भी सपोर्ट करता है। साउंड के लिए इसमें Dolby Audio सपोर्ट वाले 20W के स्पीकर दिए गए हैं।
प्रोसेसिंग की बात करें तो
OnePlus TV में MediaTek MT9216 चिपसेट है जो कि एक क्वाडकोर प्रोसेसर है। इसके साथ में Mali G32 MP2 GPU है। टीवी में 1GB रैम और 8GB स्टोरेज दी गई है। यह Android TV 11 पर ऑपरेट करता है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए OnePlus Connect 2.0 ऐप सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के अन्य विकल्पों में डुअल बैंड Wi-Fi, Chromecast, Miracast, HDMI 2.0, USB Type-C, RJ45 कनेक्टर और Bluetooth v5.0 का सपोर्ट दिया गया है। टीवी में Netflix, Prime Video और Google Assistant के लिए डेडीकेटेड की भी दी गई हैं।