Xiaomi ने भारत में मी टीवी 4ए प्रो 49 की कीमत कम कर दी है। अब एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर चलने वाले इस Mi TV मॉडल को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यानी कंपनी ने Mi TV 4A Pro 49 की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है। ज्ञात हो कि इस स्मार्ट टीवी को अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट, मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर से खरीदा जा सकता है। याद रहे कि अभी कुछ दिन पहले ही शाओमी ने अपने Mi TV 4 Pro 55 इंच मॉडल की कीमत कम करने का ऐलान किया था। यह फैसला Samsung के नए 4K UHD स्मार्ट टीवी के लॉन्च के मद्देनज़र किया गया था।
शाओमी इंडिया के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने
ट्विटर अकाउंट के ज़रिए जानकारी दी कि Xiaomi ने Mi TV 4A Pro 49 की कीमत कम कर दी है। यह टेलीविज़न अब तक 30,999 रुपये में बिकता था। इसे अब 29,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। 1,000 रुपये की कटौती के साथ इस स्मार्ट टीवी को Amazon.in, Flipkart और Mi.com के अलावा मी होम स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
Xiaomi ने इस हफ्ते ही Mi TV 4 Pro 55 की कीमत 47,999 रुपये करने की जानकारी दी थी। कीमत में कटौती के ज़रिए यह चीनी कंपनी सैमसंग द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए स्मार्ट टीवी को चुनौती देना चाहती है।
जनवरी महीने में Xiaomi Mi TV 4A Pro 49 की कीमत 31,999 रुपये से घटाकर 30,999 रुपये की गई थी। कंपनी ने Mi TV 4C Pro 32 को 2,000 रुपये सस्ता कर 13,999 रुपये और Mi TV 4A 32 को 1,500 रुपये सस्ता कर 12,499 रुपये में बेचना शुरू कर दिया था।
Mi TV 4A Pro 49 फुल-एचडी एलईडी डिस्प्ले और 64 बिट क्वाड-कोर एमलोजिक प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इस TV में 20 वॉट के स्टीरियो स्पीकर्स हैं. इसके अलावा यह एंड्रॉयड टीवी शाओमी के पैचवॉल के साथ आता है।