Xiaomi Mi TV रेंज का एक और स्मार्ट टीवी जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। जानकारी मिली है कि शाओमी जल्द ही नए Mi TV 4A 50 इंच मॉडल को भारतीय मार्केट में उतार सकती है। बता दें कि इस मी टीवी मॉडल को चीनी मार्केट में बीते साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। यह शाओमी स्मार्टफोन 4K यूएचडी डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है। भारत में Xiaomi पहले से Mi TV 4A Pro 49 इंच वर्ज़न को बेच रही है जो फुल-एचडी (1080 पिक्सल) पैनल के साथ आता है। Mi TV 4A Pro 49 को हाल ही में सस्ता किया गया था। यह अब 29,999 रुपये में मिलता है।
टिप्सटर इशान अग्रवाल ने मायस्मार्टप्राइस के साथ साझेदारी में मी टीवी 4ए 50 इंच मॉडल को भारत में लॉन्च करने का खुलासा किया है। इस मी टीवी मॉडल की कीमत अभी भी रहस्य ही है। हालांकि, टीवी को जल्द ही मार्केट में लाए जाने की उम्मीद है।
याद रहे कि Mi TV 4A 50 इंच मॉडल को बीते साल चीन में लॉन्च किया गया था। इस मार्केट में टेलीविज़न सेट की कीमत 2,399 चीनी युआन (करीब 24,900 रुपये) है। यह टीवी 4K यूएचडी (3840x2160 पिक्सल) डिस्प्ले, 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और एचडीआर10+ एचएलजी सपोर्ट के साथ आता है। Mi TV 4A रेंज में फ्रेमलेस डिज़ाइन है। इसमें Mi TV Bar इंटीग्रेटेड है जो 10 स्पीकर्स, 2 वायरलेस रियर सेटेलाइट स्पीकर्स और सबवूफर से लैस है।
Xiaomi ने मी टीवी 4ए रेंज में डॉल्बी एटमस साउंड दिया है। इसके अलावा टेलीविज़न में एंड्रॉयड ओएस पर पैचवॉल यूआई है। भारत में Mi TV 4A 50 इंच को एंड्रॉयड टीवी के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। साथ में पैचवॉल का भी अनुभव मिलेगा।
Mi TV 4A 50 इंच मॉडल में 64 बिट एमलॉजिक एल962 क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, डॉल्बी और डीटीएस ऑडियो शामिल हैं। टीवी में एचडीएमआई पोर्ट्स, दो यूएसबी पोर्ट्स, एवी इनपुट और इथरनेट पोर्ट और S/PDIF ऑडियो आउटपुट है।
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, Mi TV 4A Pro 49 मॉडल की कीमत हाल ही में 29,999 रुपये की गई थी। मी टीवी 4ए प्रो 49 में 49 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले पैनल है। बाकी फीचर 50 इंच मॉडल वाले ही हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।