Xiaomi ने अपने नए Mi TV 4A 40 Horizon Edition टीवी मॉडल्स के भारत लॉन्च की जानकारी को टीज़ किया है। यह नया टीवी Mi TV 4A full-HD TV का अपग्रेड वर्ज़न है, जो कि भारत में सितंबर 2019 में लॉन्च किया गया था। हॉरिजॉन एडिशन मॉडल में बेजल-लेस एजेस के साथ नया डिज़ाइन देखने को मिला है। नया मी टीवी 4ए 40 इंच हॉरिजॉन एडिशन मॉडल भारत में 1 जून को दस्तक देगा। कंपनी इस लॉन्चिंग के लिए किसी प्रकार के लॉन्च इवेंट का आयोजन करने वाली है या नहीं फिलहाल इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।
Xiaomi ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से जरिए
ट्वीट कर और मीडिया टीज़र्स ज़ारी कर कंफर्म कर दिया है कि Mi TV 4A 40 Horizon Edition भारत में 1 जून को लॉन्च किया जाएगा। ट्विटर पर शाओमी ने नए मॉडल को डिस्क्राइब करते हुए कहा है कि यह ‘immersive experience' और ‘beautiful visuals' ऑफर करेगा। साथ ही कंपनी ने इसे ‘a work of art' नाम दिया है। कंपनी ने ट्वीट में लिखा है, “Uncover the excellence on the #HorizonEdition with Bezel-less design. Immersive. Work of Art. #MiTV4A40 coming on 01.06.2021. RT if you're excited।”
Mi TV 4A 40-inch Horizon Edition की तस्वीर की बात करें, तो इससे टीवी के डिज़ाइन का खुलासा होता है। तस्वीर में यह टीवी बेजल-लेस डिज़ाइन के साथ देखा जा सकता है, जिसकी स्क्रीन पर तीन किनारों पर न के बराबर एजेस मौजूद है। जबकि टीवी के बाकि किनारों की तुलना में निचला हिस्सा थोड़ा मोटा है, जिसपर Mi लोगो मौजूद है। डिज़ाइन के अलावा, मी टीवी 4ए 40 इंच हॉरिज़न एडिशन के फीचर्स की बात करें तो यह Mi TV 4A 40 फुल-एचडी स्मार्ट
टीवी के समान ही होने वाला है। इस टीवी में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट दिया जा सकता है, इसके अलावा यह लेटेस्ट Patchwall सॉफ्टवेयर और एंड्रॉयड टीवी डाटा सेविंग फीचर्स से लैस होगा। इस टीवी में 20वॉट स्पीकर दिए गए हैं, जिसके साथ DTS-HD सपोर्ट मौजूद है।
शाओमी Mi TV 4A 40-inch Horizon Edition से संबंधित सभी स्पेसिफिकेशन व डिज़ाइन का खुलासा 1 जून को लॉन्च के साथ करेगी। हालांकि, कंपनी इस लॉन्च के लिए किसी प्रकार के वर्चुअल इवेंट का आयोजन करती है या फिर इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए ही लॉन्च किया जाएगा यह देखना रहता है। फिलहाल, इस संबंध में किसी प्रकार की स्पष्टता सामने नहीं आई है।