Xiaomi ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्ट टीवी, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

Xiaomi ने आज भारत में Mi TV 4C Pro, Mi TV 4A Pro और Mi TV 4 Pro को लॉन्च कर दिया है। मी टीवी 4सी में 32 इंच डिस्प्ले, मी टीवी 4ए में 49 इंच डिस्प्ले और मी टीवी 4प्रो में 55 इंच डिस्प्ले दी गई है।

Xiaomi ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्ट टीवी, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत
ख़ास बातें
  • Mi TV 4C Pro की भारत में कीमत 14,999 रुपये
  • Xiaomi के तीन नए एंड्रॉयड टीवी लॉन्च
  • 49 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये
विज्ञापन
चीन की निर्माता कंपनी Xiaomi ने आज भारत में Mi TV 4C Pro, Mi TV 4A Pro और Mi TV 4 Pro को लॉन्च कर दिया है। मी टीवी 4सी में 32 इंच डिस्प्ले, मी टीवी 4ए में 49 इंच डिस्प्ले और मी टीवी 4प्रो में 55 इंच डिस्प्ले दी गई है। नए मी टीवी PatchWall और एंड्रॉयड टीवी (एंड्रॉयड 8.1 ओरियो) यूजर इंटरफेस वाले हैं। शाओमी के नए टीवी में दो इंटरफेस मौजूद हैं, रिमोट पर एक बटन मिलेगा जो दोनों इंटरफेस के बीच स्विच करने में मदद करेगा। इसके अलावा Xiaomi TV में वॉयस सर्च विकल्प मिलेगा जो नए ब्लूटूथ रिमोट का इस्तेमाल करता है। गूगल वॉयस आपकी आवाज को सुनने के बाद दोनों यूजर इंटरफेस के बीच स्विच करने में मदद करेगा। इवेंट के दौरान कंपनी ने कहा कि भारत में कुल 650 टीवी सर्विस सेंटर मौजूद हैं।
 

Mi TV 4C Pro, Mi TV 4A Pro, Mi TV 4 Pro की भारत में कीमत

32 इंच वाले Mi TV 4C Pro वेरिएंट की भारत में कीमत 14,999 रुपये, 49 इंच वाले Mi TV 4A Pro वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। 9 अक्टूबर को दोनों वेरिएंट की सेल ई-कॉमर्स साइट Amazon.in और  Mi.com पर रात 9 बजे होगी। 55 इंच वाले Mi TV 4C Pro वेरिएंट की भारत में कीमत 49,999 रुपये है। इस वेरिएंट की सेल 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Mi.com पर होगी। बता दें कि 49 इंच और 55 इंच वेरिएंट की यह इंट्रोडक्टरी कीमत है जो केवल एक महीने के लिए वैध है। तीनों वेरिएंट जल्द मी होम स्टोर और अन्य ऑफलाइन पार्ट्नर भी उपलब्ध होंगे।
 

Mi TV 4C Pro, Mi TV 4A Pro, Mi TV 4 Pro के स्पेसिफिकेशन

तीनों मी टी मॉडल ब्लूटूथ वर्जन 4.2 सपोर्ट, रिमोट पर 11 नए बटन और वॉयस सर्च बटन के साथ आते हैं। शाओमी ने इवेंट के दौरान नए कंटेंट पार्ट्नर की भी घोषणा की है, नए मी टीवी Eros Now, Jio Cinema, Hooq और Epic सपोर्ट के साथ आएंगे। कंपनी ने कहा कि ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए नए मी टीवी मॉडल के PatchWall UI में अमेजन प्राइम वीडियो सपोर्ट दिया जाएगा। नए मी टीवी मॉडल के बाद Mi TV 4 और Mi TV 4A मॉडल के लिए अपडेट रोल आउट किया जाएगा। 55 इंच वाले Mi TV 4 Pro में 4K एचडीआर फ्रेम लेस डिस्प्ले, 49 इंच वाले Mi TV 4A Pro में 1080p फुल एचडी अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले के साथ एचडीआर सपोर्ट और Mi TV 4C Pro एचडी सपोर्ट पैनल के साथ आता है। 55 इंच वाले मी टीवी 4प्रो की मोटाई 4.9 मिलीमीटर है। इवेंट के दौरान शाओमी ने अपने नए टीवी वेरिएंट में Netflix सपोर्ट का जिक्र नहीं किया है।

नए Mi TV वेरिएंट में 20 वाट स्टीरियो स्पीकर्स के साथ डीटीएस-एचडी, एमलोजिक 64 बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 7वीं पीढी की इमेजिंग टेक्नोलॉजी और माली-450 ग्राफिक्स का इस्तेमाल हुआ है। यह ब्लूटूथ वर्जन 4.2, सिंगल-बैंड वाईफाई (2.4 गीगाहर्ट्ज़) और इथरनेट के साथ आते हैं। नए Mi TV मॉडल में आपको तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और एस/पीडीआईएफ पोर्ट मिलेगा। 49 इंच और 55 इंच वेरिएंट में 2 जीबी रैम/ 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 32 इंच मॉडल में 1 जीबी रैम/ 8 जीबी स्टोरेज है। एंड्रॉयड टीवी होने की वजह से नए मी टीवी वेरिएंट में आपको गूगल प्ले स्टोर, क्रोमकास्ट और अन्य गूगल ऐप्स जैसे कि YouTube, प्ले म्यूजिक मिलेंगे। पुराने मी टी मॉडल के लिए PatchWall यूजर इंटरफेस अपडेट आने वाले समय में जारी किया जा सकता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi 15 5G भारत में लॉन्च: 7000mAh बैटरी, 144Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा, वो भी बजट में!
  2. Redmi ने लॉन्च से पहले Note 15 Pro+ की डिस्प्ले, बैटरी और चार्जिंग का किया खुलासा, यहां जानें
  3. OpenAI ने भारत में सबसे किफायती ChatGPT Go किया पेश, मिलेगी 10 गुना ज्यादा लिमिट
  4. Xiaomi, Redmi और POCO के इन 10 डिवाइसेज को 6 साल तक मिलेंगे अपडेट्स, यहां देखें फुल लिस्ट
  5. TCL 60 Ultra Nxtpaper: लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा, मिलेगा 7.2 इंच का बड़ा डिस्प्ले
  6. Reliance Jio ने बंद कर दिए डेली 1GB डाटा वाले प्लान, अब यूजर्स की जेब पर पड़ेगा असर
  7. Realme P4 5G, P4 Pro 5G होंगे 20 अगस्त को लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस से लेकर सबकुछ
  8. Tecno Spark Go 5G vs Infinix HOT 60i 5G vs iQOO Z10 Lite 5G: देखें तुलना, कौन है बेस्ट
  9. 3900 रुपये सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी वाला Vivo स्मार्टफोन, यहां चेक करें डील
  10. BSNL ने लॉन्च की e-SIM सर्विस, जल्द 5G नेटवर्क लाने की भी तैयारी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »