32GB RAM के साथ Infinix Zero Book Ultra भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Infinix Zero Book सीरीज भारत में इस प्रकार आती है। Infinix Zero Book Core i5 / 16GB RAM / 512GB SSD की कीमत 49,990 रुपये है।

32GB RAM के साथ Infinix Zero Book Ultra भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Photo Credit: Infinix

Infinix Zero Book Ultra

ख़ास बातें
  • Infinix ने भारतीय बाजार में अपने Zero Book सीरीज लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं।
  • Infinix Zero Book सीरीज में 15.6 इंच की LED बैकलिट डिस्प्ले दी गई है।
  • Infinix Zero Book Core i5 / 16GB RAM / 512GB SSD की कीमत 49,990 रुपये है।
विज्ञापन
Infinix ने भारतीय बाजार में अपने Zero Book सीरीज लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। इस लाइनअप में दो मॉडल Infinix Zero Book और Zero Book Ultra शामिल हैं। Zero Book Ultra  को खासतौर पर क्रिएटर्स के लिए तैयार किया गया है, जिसमें को i9 CPU दिया गया है। यहां हम आपको इन Zero Book लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Infinix Zero Book सीरीज की कीमत
Infinix Zero Book सीरीज लैपटॉप की भारत में कीमत इस प्रकार है। Infinix Zero Book Core i5 / 16GB RAM / 512GB SSD की कीमत 49,990 रुपये है। Infinix Zero Book Core i7 / 16GB RAM / 512GB SSD को 64,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Infinix Zero Book Ultra Core i9 / 16GB RAM / 512GB SSD वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपये तय हुई है। Infinix Zero Book Ultra Core i9 / 32GB RAM / 1TB SSD को 84,990 रुपये में खरीद सकते हैं। उपलब्धता की बात करें तो Zero Book सीरीज बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्ध है।

Infinix Zero Book और Zero Book Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Infinix Zero Book सीरीज में 15.6 इंच की LED बैकलिट डिस्प्ले दी गई है,जो कि आईपीएस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले फुल HD रेजोलयूशन 1080 x 1920 पिक्सल, 16:9 आस्पेक्ट रेशियो, 100 प्रतिशत sRGB कलर गेमुट, 400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल को सपोर्ट करती है। इसमें फुल HD वेबकैम है जो कि AI ब्यूटीकैम, फेस ट्रैकिंग और बैकग्राउंड ब्लर के साथ है।.

इनफिनिक्स Zero Book सीरीज में 12th जनरेशन Core i5 (i5-12500H) / i7 (i7-12700H) / i9 (i9-12900H) प्रोसेसर के साथ आती है, जिसे ग्राफिक्स के लिए Iris Xe से सपोर्ट मिलता है। Zero Book में 16GB LPDDR5 RAM और 512GB NVMe PCIe 4.0 SSD स्टोरेज मिलती है। वहीं Zero Book Ultra में 32GB LPDDR5 RAM और 1 TB NVMe PCIe 4.0 SSD स्टोरेज मिलती है। Zero Book सीरीज विंडोज 11 होम पर काम करती है। बैटरी के लिए इसमें 70Wh की बैटरी दी गई है जो कि 96W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें एक USB-C, एक USB-C, दो USB 3.0 पोर्ट, 1 x HDMI 1.4 पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक 3.5mm हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो जैक दिया गया है।

नोटबुक एजी ग्लास टचपैड के साथ एक फुल साइज बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड से लैस है। लैपटॉप पर मिलने वााला पावर बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर के तौर पर डबल काम करता है। इसके अलावा यह दो AI नॉयज कैंसलेशन माइक्रोफोन और डीटीएस ऑडियो प्रोसेसिंग के साथ 4 स्पीकर प्रदान करता है। लैपटॉप परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए फिजिकल ओवरबूस्ट टॉगल से लैस है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 323.3 मिमी, चौड़ाई 211.1 मिमी, मोटाई 16.95 मिमी और वजन 1.80 किलोग्राम है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. चीन में जल्द दिखाई देगी उड़ने वाली कार!
  2. HTC U24 सीरीज मॉडल Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट और 12GB रैम के साथ लॉन्च होगा! Geekbench पर हुआ लिस्ट
  3. iPhone 16 में मिलेगा बिल्कुल अलग कैमरा मॉड्यूल, पहले से बड़े साइज में आएंगे Pro मॉडल्स! तस्वीरें हुई लीक
  4. ग्लोबल कार सेल्स में EV की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत, पिछले वर्ष बिके 1.40 करोड़ EV
  5. Apple इस साल लॉन्च करेगी पूरी तरह से 'AI-पावर्ड' डिवाइस! जानें इसमें ऐसा क्या होगा खास?
  6. Mahindra ने लॉन्च की XUV 3XO, 7.49 लाख रुपये का शुरुआती प्राइस
  7. Samsung की Galaxy S24 का नया वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी, लीक हुआ प्राइस
  8. Nubia Z60 Ultra Starry Night Edition: मिनटों में खत्म हो गया Nubia के इस Van-Gogh स्टाइल स्मार्टफोन का स्टॉक!
  9. दुबई में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, 5 रनवे, 400 टर्मिनल गेट…सोशल मीडिया पर आई तस्‍वीर!
  10. क्रिप्टो मार्केट में गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस 63,000 से ज्यादा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »