20 हजार रुपये के बजट में नया लैपटॉप खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। जी हां Flipkart पर Flipkart Big Saving Days Sale चल रही है। सेल के दौरान Infinix और ASUS से लेकर अन्य ब्रांड्स के लैपटॉप पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। यहां हम आपको इन लैपटॉप पर बेस्ट डील्स से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Infinix INBook X1 Neo: Flipkart Big Saving Days Sale में
Infinix INBook X1 Neo फ्लिपकार्ट सेल में
20,990 रुपये में मिल रहा है जबकि इसकी एमआरपी 29,990 रुपये है। सेल के दौरान कीमत पर 30% की छूट मिल रही है। इसी छूट को शानदार बनाते हुए बैंक ऑफर का लाभ भी ला सकते हैं। जी हां Citi क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत (1500 रुपये तक) का लाभ मिल सकता है। इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 1250 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 12,300 रुपये तक छूट मिल सकती है। स्पेसिफिकेशंस के लिए Infinix INBook X1 Neo Series Celeron Quad Core में 14 इंच की फुल HD, IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसकी ब्राइटनेस 300 निट्स तक है। स्टोरेज के लिए इसमें 4GB/128GB SSD है। यह लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करता है।
ASUS Chromebook Flip Touch Celeron Dual Core: ऑफर की बात की जाए तो
ASUS Chromebook Flip Touch Celeron Dual Core की कीमत 31,990 रुपये है, लेकिन
फ्लिपकार्ट सेल में 50 प्रतिशत छूट के बाद
15,990 रुपये में उपलब्ध है। सिटी बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत यानी कि 1500 रुपये तक लाभ मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर के जरिए इस लैपटॉप की खरीद पर 12,300 रुपये तक छूट मिल सकती है। हालांकि एक्सचेंज ऑफर का लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले डिवाइस की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। एक्सचेंज ऑफर मिलने पर प्रभावी कीमत 3,690 रुपये तक हो सकती है। स्पेसिफिकेशंस के लिए ASUS Chromebook Flip Touch Celeron Dual Core में 11.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस लैपटॉप में 4GB/32 GB EMMC स्टोरेज मिलती है।