Infinix भारत में अपना नया स्मार्ट टीवी Infinix 40Y1V QLED TV लॉन्च किया है। टीवी में 40 इंच का फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। टीवी में क्वाडकोर प्रोसेसर है, साथ में Mali-G31 GPU दिया गया है। इस टीवी में कंपनी ने डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए हैं जो 16W की आउटपुट देते हैं। साथ में डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है। स्टोरेज के लिए इसमें 4GB स्पेस मिल जाता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में।
Infinix 40Y1V QLED smart TV Price in India
Infinix 40Y1V QLED स्मार्ट TV की भारत में कीमत 13,999 रुपये है। कंपनी ने इसे स्पेशल प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है, लेकिन ऑफर की अवधि के बारे में नहीं बताया है। टीवी के लिए सेल 1 मार्च से शुरू होगी। इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
Infinix 40Y1V QLED TV Specifications
Infinix 40Y1V QLED स्मार्ट TV में 40 इंच का फुलएचडी प्लस QLED डिस्प्ले पैनल है। इसमें 1,080x1,920 पिक्सल रिजॉल्यूशन है और 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले में बेजल रहित डिजाइन दिया गया है। टीवी में 300 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर लगे हैं जो 16W की आउटपुट देते हैं। साथ में Dolby Audio का सपोर्ट भी मिल जाता है। टीवी में पांच तरह के साउंड मोड दिए गए हैं जिसमें Standard, Soccer, Movie, Music, और User मोड शामिल हैं।
Infinix टीवी में क्वाडकोर प्रोसेसर है, साथ में Mali-G31 GPU दिया गया है। इसमें 4GB की स्टोरेज दी गई है। टीवी के साथ कुछ प्री-लोडेड ऐप्स जैसे YouTube, Disney+ Hotstar, Prime Video, Jio Cinema, SonyLiv, और Zee5 आते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो HDMI पोर्ट हैं, दो USB पोर्ट हैं। टीवी में LAN (RJ45) पोर्ट है और बिल्ट-इन वाई-फाई भी दिया गया है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी मिल जाता है। कंपनी ने टीवी के साथ वॉल माउंट भी शामिल किया है।