Infinix ने आखिरकार अपने नए मिड रेंज स्मार्टफोन Infinix Note 50 सीरीज की लॉन्च तारीख का खुलासा कर दिया है। Infinix Note 50 सीरीज की लॉन्च की तारीख इंडोनेशिया में एक टीजर में सामने आई, जिससे मार्च में पेश होने की पुष्टि हुई है। यहां हम आपको Infinix Note 50 सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Infinix Note 50 सीरीज देगी 3 मार्च को दस्तक
इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल टीजर
पोस्टर के अनुसार, Infinix 3 मार्च 2025 को इंडोनेशिया के मार्केट में Infinix Note 50 सीरीज को पेश करने का प्लान बना रहा है। यह ब्रांड के नई नोट सीरीज मॉडल हैं और इसमें Note 50 और Note 50 Pro वर्जन शामिल होंगे। ये नए स्मार्टफोन इनफिनिक्स एआई टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होंगे जो एआई बेस्ड टूल के साथ फीचर्स प्रदान करते हैं।
इस महीने की शुरुआत में
Infinix Note 50 Pro मॉडल को इंडोनेशिया में SDPPI सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। हालांकि, टीजर इन डिवाइसेज के बारे में ज्यादा जानकारी जानकारी नहीं देता है, लेकिन पिछली एफसीसी लिस्टिंग से बहुत ज्यादा जानकारी का खुलासा हुआ है। इस लिस्टिंग से कंफर्म हुआ है कि Infinix Note 50 की मोटाई 9 मिमी होगी, यह NFC, ड्यूल बैंड वाईफाई और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगा। टीजर वीडियो में एक मॉडल का कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जिससे रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप की पुष्टि होती है। Infinix Note 50X, Note 50, Note 50 Pro और Note 50 Pro+ 5G समेत लाइनअप से कई मॉडल लॉन्च करने का प्लान बना रहा है। कंपनी ने अभी तक कीमत या उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।