भारत का पहला ‘एंड्रॉयड 14’ स्‍मार्ट टीवी लॉन्‍च, दमदार डिस्‍प्‍ले, DJ जैसा साउंड! जानें प्राइस

Acer New Smart TV : इंदकल ने एसर I, L, M और सुपर सीरीज में कुल 19 नए टीवी लॉन्‍च किए हैं, जो 32 से 85 इंच स्‍कीन साइज में आते हैं।

भारत का पहला ‘एंड्रॉयड 14’ स्‍मार्ट टीवी लॉन्‍च, दमदार डिस्‍प्‍ले, DJ जैसा साउंड! जानें प्राइस

Acer Super सीरीज स्‍मार्ट टीवी के दाम 32999 रुपये से शुरू होते हैं।

ख़ास बातें
  • Acer ब्रैंड के नए स्‍मार्ट टीवी हुए लॉन्‍च
  • 32 से 85 इंच स्‍क्रीन साइज में लॉन्‍च हुए
  • कंपनी ने सुपर सीरीज भी पेश की
विज्ञापन
भारत में Acer ब्रैंड के टीवी बेचने वाली इंदकल टेक्‍नॉलजीज (Indkal Technologies) ने 2024 की नई स्‍मार्ट टीवी लाइनअप को पेश किया है। कंपनी ने उसकी I, L, M और सुपर सीरीज में कुल 19 नए टीवी लॉन्‍च किए हैं, जो 32 से 85 इंच स्‍कीन साइज में आते हैं। सुपर सीरीज इनमें सबसे नई है। कंपनी का दावा है कि उसके स्‍मार्ट टीवी एंड्रॉयड 14 पर बेस्‍ड Google TV पर चलते हैं और यह उपलब्धि पाने वाली वह मार्केट में पहली है। M सीरीज में कंपनी 65 और 75 इंच के मिनी एलईडी + क्‍यूएलईडी टीवी लाई है। सुपर सीरीज 43 इंच से शुरू होकर 85 इंच तक जाती है। आई और एल सीरीज 32 इंच से शुरू होती है और 65 इंच तक टीवी इसमें उपलब्‍ध हैं। 
 

Acer Super Series Smart TV Price in India 

इंदकल की Acer Super सीरीज स्‍मार्ट टीवी के दाम 32999 रुपये से शुरू होते हैं। M सीरीज को कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट में पेश किया है, जिसकी कीमत 89,999 रुपये से स्‍टार्ट होती है। इसी तरह L सीरीज जोकि 32 इंच से स्‍टार्ट है, उसके शुरुआती दाम 14,999 रुपये हैं। इनकी उपलब्‍धता पर अभी जानकारी नहीं है।  
 

Acer Smart TV 2024 Specifications, features  

Acer Smart TV 2024 में सबसे पहले बात कंपनी की सुपर सीरीज की। इस सीरीज में 43, 50, 55, 65, 75 और 85 इंच के स्‍मार्ट टीवी लाए गए हैं। सभी QLD अल्‍ट्रा एचडी टीवी हैं। डॉल्‍बी एटमॉस के साथ ये टीवी 80W तक साउंड आउटपुट ऑफर करते हैं। सबसे खास कि ये गूगल टीवी पर बेस्‍ड एंड्रॉयड 14 पर चलते हैं। दावा है कि इनका अल्‍ट्रा एचडी डिस्‍प्‍ले शानदार विजुअल्‍स पेश करता है। डॉल्‍बी विजन, एचडीआर10 प्‍लस और सुपर ब्राइटनैस जैसी खूबियां भी हैं। 

M सीरीज जोकि प्रीमियम कंस्‍यूमर्स के लिए लाई गई है। उसमें 65 और 75 इंच के दो नए टीवी आए हैं। इनमें मिनीएलईडी प्‍लस क्‍यूएलईडी डिस्‍प्‍ले है, जिसका रेजॉलूशन 3840x2160 पिक्‍सल्‍स है। इन टीवी में 1400 निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है और 144 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट है। ये 2.1 चैनल स्‍पीकर्स के साथ 60 वॉट का साउंड आउटपुट जनरेट करते हैं। 

L सीरीज में कंपनी ने फ्रेमलेस डिजाइन पर फोकस किया है। 32 इंच से शुरू होने वाली यह सीरीज एचडी रेजॉलूशन से लेकर अल्‍ट्रा एचडी डिस्‍प्‍ले वाले टीवी ऑफर करती है। खास यह है कि एम और एल सीरीज टीवी भी एंड्रॉयड 14 पर बेस्‍ड गूगल टीवी पर रन करते हैं। 

आई सीरीज में 32 इंच मॉडल एचडी टीवी है। 40 और 43 इंच फुल एचडी हैं। इसके अलावा 43, 50 और 55 इंच के अल्‍ट्रा एचडी टीवी इस सीरीज में लाए गए हैं। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Nubia Red Magic 11 Pro सीरीज हुई लॉन्च: इसका एयर + लिक्विड कूलिंग का कॉम्बो गेमर्स को चौंका देगा! जानें कीमत
  2. JioFinance लेकर आया ‘Jio Gold 24K Days’ ऑफर – डिजिटल गोल्ड खरीदने पर मिलेगा 2% एक्स्ट्रा गोल्ड और लाखों के इनाम
  3. आपकी प्राइवेट Zoom मीटिंग पर हो सकती है हैकर की नजर, सरकार ने यूजर्स को दी चेतावनी!
  4. Baaghi 4 OTT Release: टाइगर श्रॉफ की 'बागी-4' की OTT पर एंट्री! कैसे और कहां देखें, जानें यहां
  5. Diwali 2025: दिवाली पर ऑनलाइन भेजें शुभकामनाएं, ये है तरीका
  6. BGMI International Cup 2025 हुआ अनाउंस, दिल्ली में होगा टूर्नामेंट, Rs 1 करोड़ जीतने का मौका!
  7. नहीं मिलेगा ऐसा मौका! मात्र Rs 21 में Probuds ईयरबड्स, कंपनी का दिवाली मुहूर्त ऑफर, जानें डिटेल
  8. Xiaomi का बंपर दिवाली ऑफर, स्मार्टफोन खरीदने पर 5 हजार का Redmi Buds 5 बिलकुल फ्री
  9. IRCTC की वेबसाइट ने काम करना किया बंद, दिवाली पर टिकट नहीं हो पा रही बुक
  10. Ulefone RugKing: सुपरटॉर्च, पार्टी स्पीकर और चट्टान सी मजबूती, इसमें है सब कुछ! जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »