भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में आज वनडे सीरीज का तीसरा मैच होने जा रहा है। दूसरे मैच में टीम इंडिया को प्रतिद्वंदी टीम हरा चुकी है। भारत 10 विकेट से दूसरा मैच हार गया था। जबकि पहला मैच भारत ने जीतकर सीरीज में बढ़त के साथ शुरुआत की थी। आज का मैच निर्णायक होगा क्योंकि दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। इसलिए दोनों टीमें जी-जान लड़ाकर खेलती नजर आ सकती हैं। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
आज का मैच भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच आप अपने घर बैठे टीवी, मोबाइल, लैपटॉप आदि डिवाइसेज पर लाइव देख सकते हैं। जिसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको यहां पर बता रहे हैं।
कब खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच आज, यानि बुधवार 22 मार्च को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच दोपहर बाद 1:30 बजे खेला जाएगा। मैच के लिए टॉस 1 बजे किया जाएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच कैसे देखें लाइव?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच लाइव देखने के लिए आपके पास विकल्प मौजूद हैं। टीवी पर इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। वहीं, अगर आप मोबाइल, लैपटॉप आदि डिवाइसेज पर इसका लाइव स्ट्रीम देखना चाहते हैं तो Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।