Hisense A6H सीरीज का 4K Google TV भारत में कंपनी ने पेश कर दिया है। इस टीवी को चार साइज- 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 75 इंच में लॉन्च किया जाएगा। टीवी में एक खास फीचर रिमोट फाइंडर का भी दिया गया है, जो कि टीवी का रिमोट गुम जाने पर ढूंढने में काम आता है। इसके अलावा टीवी में फार फील्ड वॉइस कंट्रोल फीचर भी दिया गया है, जिससे कि टीवी को बिना रिमोट की सहायता के केवल आवाज से कमांड देकर भी ऑपरेट किया जा सकता है।
Hisense A6H Series price in India, availability
Hisense A6Hसीरीज के टीवी की कीमत 29,990 रुपये से शुरू है। टीवी को Amazon की Amazon Prime Day 2022 सेल में खरीदा जा सकता है जिसकी शुरुआत 23 जुलाई से होने जा रही है। सीमित समय के लिए कंपनी टीवी के साथ 3 साल की वॉरंटी का ऑफर भी दे रही है।
Hisense A6H Series specifications, features
जैसा कि पहले बताया गया है टीवी को चार साइज- 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 75 इंच में खरीदा जा सकता है। इसमें 4K रेजॉल्यूशन के साथ फ्लोटिंग डिस्प्ले दिया गया है और बेजल लैस डिजाइन है। इसमें Google TV का फीचर है जो यूजर की प्राथमिकता के आधार पर कंटेंट दिखाता है। आप अपने फेवरेट कंटेंट को वॉचलिस्ट में जोड़ भी सकते हैं। टीवी में इनबिल्ट क्रोमकास्ट, Apple AirPlay और Apple Home Kit का सपोर्ट भी दिया गया है। Hisense A6H सीरीज फार फील्ड वॉइस कंट्रोल फीचर के साथ आती है जिससे टीवी को वॉइस कमांड की मदद से ऑपरेट किया जा सकता है।
इसके अलावा Hisense A6H Series 4K Google TV में एक यूनीक रिमोट फाइंडर फीचर भी दिया गया है। इस फीचर की मदद से घर में गुम हो जाने वाले रिमोट को ढूंढा जा सकता है। Hisense A6H Series में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा टीवी में गेमिंग के लिए लो-लेटेंसी सपोर्ट भी दिया गया है।