Google Nest Hub को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। पहले इसे गूगल होम हब के नाम से जाना जाता था। इस स्मार्ट डिस्प्ले को 3,500 से ज़्यादा ब्रांड के 200 मिलियन से अधिक डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए बनाया गया है। गूगल नेस्ट हब गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन के साथ आता है। इसकी मदद से आप अपनी आवाज से सभी कनेक्टेड डिवाइस को कंट्रोल कर पाएंगे। इसके अलावा गूगल ने नेस्ट हब में यूट्यूब अनुभव को ऑप्टिमाइज़ किया है। यूज़र्स को आउट ऑफ बॉक्स वीडियो कंटेंट मिलेगा।
Google Nest Hub price in India
गूगल नेस्ट हब की भारत में कीमत 9,999 रुपये है। डिवाइस को फ्लिपकार्ट, टाटा क्लिक, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह चॉक और चारकोल रंग में आता है।
लॉन्च ऑफर्स के तहत, गूगल की ओर से 1,799 रुपये का शाओमी मी सिक्योरिटी कैमरा मुफ्त दिया जा रहा है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और यह फ्लिपकार्ट व टाटा क्लिक पर उपलब्ध है।
याद रहे कि गूगल नेस्ट हब को बीते साल अक्टूबर महीने में गूगल होम हब के नाम से उतारा गया था। इसे अभी अमेरिका में 99 डॉलर (करीब 7,100 रुपये) में बेचा जा रहा है।
मार्केट में गूगल नेस्ट हब की भिड़ंत अमेज़न इको शो 5 से है जिसे भारत में मई महीने में 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
Google Nest Hub specifications, features
गूगल असिस्टेंट के इंटीग्रेशन की मदद से गूगल नेस्ट हब आपके वॉयस कमांड्स को समझता है। यह गूगल सर्च, यूट्यूब और गूगल फोटोज़ जैसी सेवाओं के साथ आता है। इसका मतलब है कि आप किसी भी जगह के बारे में सर्च कर सकते हैं। अपना पसंदीदा वीडियो देख सकते हैं, या गूगल फोटोज़ में स्टोर किए गए अपनी तस्वीरों को देख सकते हैं।
गूगल होम स्पीकर की तरह गूगल नेस्ट हब वॉयस मैच फीचर के साथ आता है। ताकि यूज़र्स को पर्सनलाइज़्ड अनुभव मिल पाए। डिवाइस रूटीन्स को सपोर्ट करता है। इसकी मदद से यह सिर्फ एक वॉयस कमांड लेकर कई तरह के एक्शन कर सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप 'हे गूगल गुडनाइट' कहेंगे तो डिवाइस अपने आप अलार्म सेट कर देगा। सारे कनेक्टेड लाइट और टीवी को स्विच ऑफ कर देगा। साथ में सूदिंग म्यूजिक प्ले कर देगा।
गूगल ने नेस्ट हब में डिजिटल वेलबिइंग के कई फीचर दिए हैं। प्रीलोडेड फीचर के अलावा गूगल नेस्ट हब कई कंटेंट प्रोवाइडर्स के साथ काम करता है। गूगल ने बताया है कि यूज़र्स एनडीटीवी फूड जैसे कई प्लेटफॉर्म से खाने बनाने की विधि देख पाएंगे।
गूगल नेस्ट हब में 7 इंच का टचस्क्रीन पैनल है। डिवाइस में दो फार-फील्ड माइक्रोफोन्स, फुल-रेंज स्पीकर और एंबियंट ईक्यू लाइट सेंसर हैं। गूगल ने वाई-फाई 802.11एसी और ब्लूटूथ 5.0 दिया है। डिवाइस का डाइमेंशन 118x178.5x67.3 मिलीमीटर है और वज़न 480 ग्राम।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।