55, 50 और 43-इंच तक साइज वाले Croma Tizen OS Smart TV भारत में हुए लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस

Croma के लेटेस्ट Tizen Smart TV 43-इंच से 55-इंच साइज में आते हैं और इनमें अल्ट्रा एचडी तक रिजॉल्यूशन मिलता है।

55, 50 और 43-इंच तक साइज वाले Croma Tizen OS Smart TV भारत में हुए लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस

Photo Credit: Croma

Croma के लेटेस्ट Tizen Smart TV 43-इंच से 55-इंच साइज में आते हैं

ख़ास बातें
  • Croma के लिए Tizen OS स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च किया है
  • स्मार्ट टीवी UHD तक रिजॉल्यूशन से लैस आते हैं
  • Tizen Smart TV 43-इंच से 55-इंच साइज में आते हैं
विज्ञापन
स्मार्ट टीवी निर्माता, Veira ने भारतीय बाजार में Croma के लिए Tizen OS स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। 43-इंच से 55-इंच अल्ट्रा एचडी साइज में उपलब्ध इन टीवी में Dolby Audio, फ्रेमलेस डिजाइन और Samsung TV Plus सहित सैकड़ों ऐप्स का एक्सेस मिलता है। इस ऐप्स पर बिना सब्सक्रिप्शन के 100 से ज्यादा लाइव और ऑन-डिमांड चैनल देखे जा सकते हैं। बिल्ट-इन Bixby वॉयस असिस्टेंट आसान नेविगेशन के लिए वॉयस कमांड की सुविधा देता है। कंपनी का कहना है कि यह साझेदारी Croma और Samsung के बीच के साझेदारी को मजबूत करती है।

Veira ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि कंपनी ने Croma के लिए Tizen OS स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च किया है। स्मार्ट टीवी UHD तक रिजॉल्यूशन से लैस आते हैं। इनमें कई साइज उपलब्ध हैं। फिलहाल कंपनी ने इनकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है। Croma TV की मौजूदा रेंज में Tizen OS मिलता है, जो Samsung द्वारा डेवलप टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम है। कंपनी का कहना है कि यह साझेदारी क्रोमा और सैमसंग के बीच रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करेगी। Tizen OS स्मार्ट टीवी 180 से अधिक प्रमुख शहरों में फैले 520 से अधिक क्रोमा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के साथ Croma ऑनलाइन स्टोर और Tata Neu पर भी उपलब्ध होंगे। 

Croma के लेटेस्ट Tizen Smart TV 43-इंच से 55-इंच साइज में आते हैं और इनमें अल्ट्रा एचडी तक रिजॉल्यूशन मिलता है। इनमें इनबिल्ट डॉल्बी ऑडियो, फ्रेमलेस डिज़ाइन, सैंकड़ों ऐप्स का एक्सेस और सैमसंग टीवी प्लस ऐप शामिल है। ये टीवी सैमसंग टीवी प्लस के साथ एक प्रीमियम एक्सपीरिएंस प्रदान करते हैं, जो भारत में बिना सब्सक्रिप्शन या अतिरिक्त डिवाइस की आवश्यकता के 100 से अधिक लाइव और ऑन-डिमांड चैनल प्रदान करता है। 

इन टीवी में A+ ग्रेड पैनल और जीरो डॉट अश्योरेंस के साथ बेजल-लेस डिजाइन मिलता है। ये 4K (3840 x 2160 पिक्सल) LED डिस्प्ले  हैं, जो 300 nits ब्राइटनेस लेवल, 16:9 आस्पेक्ट रेशियो और 1.07 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करते हैं। इनमें डायनेमिक, स्टैंडर्ड और मूवी जैसे पिक्चर मोड मिलते हैं और टीवी HDR 10+ और HLG भी सपोर्ट करते हैं। इनमें क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलता है, जबकि टीवी डॉल्बी ऑडियो डुअल 20W स्पीकर से लैस आते हैं। परफॉर्मेंस की बात करें, तो इन Smart TVs 1.5GB रैम और 8GB स्टोरेज मिलती है। टीवी डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0 और कई I/O पोर्ट सहित विभिन्न कनेक्टिविटी ऑप्शन प्रदान करते हैं।

इसके साथ रेजिन रिमोट कंट्रोल मिलता है, जिसमें ब्लूटूथ, मल्टी-व्यू हॉट कीज और Disney+ Hotstar, Netflix, Samsung TV Plus और Prime Video के लिए डायरेक्ट एक्सेस बटन शामिल हैं। Samsung TV Plus 120 से अधिक लाइव टीवी चैनलों दिखाते हैं।

Croma और Veira कथित तौर पर HD/FHD और QLED TV के साथ Tizen TV के पोर्टफोलियो के और अधिक विस्तार के लिए कुछ बड़े और छोटे साइज के टीवी भी भी काम कर रहे हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Croma Smart TV, Tizen OS TV, Croma, Veira, Samsung
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. ट्रंप के शुरुआती भाषण में क्रिप्टो का जिक्र नहीं होने से बिटकॉइन में भारी गिरावट
  2. Whatsapp में आ रहा Instagram जैसा फीचर, स्‍टेटस में लगा पाएंगे म्‍यूजिक, जानें पूरी डिटेल
  3. Redmi K90 Pro में होगा 50MP पेर‍िस्‍कोप कैमरा, स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट 2 प्रोसेसर!
  4. Xiaomi 15 Ultra लॉन्च से पहले यहां आया नजर, एंड्रॉयड 15 के साथ मिलेंगे ऐसे फीचर्स
  5. Planetary Parade 2025 : आज आसमान में एकसाथ दिखेंगे 6 ग्रह, 4 बिना टेलीस्‍कोप आएंगे नजर
  6. Honor 200 5G की कीमत हुई 15 हजार रुपये कम, जल्द खरीदें सस्ता फोन
  7. ASUS ROG Phone 9 FE ग्लोबली जल्द देगा दस्तक, यहां आया नजर, जानें सबकुछ
  8. iQOO Neo 10R के स्पेसिफिकेशंस, कीमत और भारत में लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा
  9. Honor Magic 7 फोन नए रूप में 6000mAh बैटरी, पेरिस्कोप कैमरा जैसे फीचर्स के साथ होगा लॉन्च!
  10. ट्रंप के प्रेसिडेंट बनने के बाद बढ़ सकती है MicroStrategy की बिटकॉइन खरीदने की स्पीड 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »