Xiaomi New Smart Tv in india : स्मार्ट टीवी सेगमेंट में शाओमी (Xiaomi) की पकड़ मजबूत बनी हुई है। भारत का फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले कंपनी ने दो नई टीवी सीरीज को पेश कर दिया है। पहली है- Xiaomi Smart TV X सीरीज, जिसमें 43, 50 और 55 इंच के 4K टीवी लॉन्च किए गए हैं। दूसरी है Xiaomi X Pro QLED सीरीज। इसमें 43, 55 और 65 इंच के 4K QLED टीवी आए हैं। नए शाओमी टीवी 2 जीबी रैम और 30W तक के स्पीकर से पैक हैं।
Xiaomi Smart TV X Series Price in india
Xiaomi Smart TV X सीरीज 2024 के
43 इंच मॉडल की
कीमत 28,999 रुपये है।
50 इंच मॉडल के दाम 35,999 रुपये हैं और
55 इंच मॉडल 39,999 रुपये का है। बैंक कार्ड के जरिए इन टीवी पर 7 हजार रुपये तक डिस्काउंट लिया जा सकता है, जिससे कीमत और कम हो जाती है। इन्हें 30 अगस्त से Amazon.in, Flipkart और शाओमी रिटेल स्टोर्स से लिया जा सकेगा।
Xiaomi X Pro QLED Series Price in india
Xiaomi X Pro QLED सीरीज 43 इंच मॉडल की
कीमत 34,999 रुपये है। 55 इंच मॉडल 49,999 रुपये का है और 65 इंच मॉडल के दाम 62,999 रुपये हैं। इन टीवी पर भी 7 हजार रुपये तक डिस्काउंट पाया जा सकता है। 30 अगस्त से ये mi.com, Amazon.in, Flipkart और शाओमी रिटेल स्टोर्स पर मिलेंगे।
Xiaomi Smart TV X Series Specifications
ये 43, 50 और 55 इंच में आते हैं। 3840 × 2160 पिक्सल्स वाला 4K डिस्प्ले ऑफर करते हैं, जिसका व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। डिस्प्ले में डॉल्बी विजन का सपोर्ट है। इन टीवी में A55 क्वाड कोर प्रोसेसर लगा है। साथ में माली G52 MC1 GPU है। 2 जीबी रैम जोड़ी गई है और स्टोरेज 8 जीबी है। ये गूगल टीवी पर चलते हैं और शाओमी का पैचवॉल इनमें मौजूद है।
Xiaomi Smart TV X 2024 टीवी में 30वॉट के 2 स्पीकर लगे हैं। डॉल्बी ऑडियो, डीटीएस-एक्स साउंड इनमें मिलता है। टीवी के साथ आने वाला वॉयस रिमोट कई ऐप्स के लिए डेटिकेटेड बटन भी पेश करता है, जिनमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी हॉटस्टार, यूट्यूब आदि शामिल हैं।
Xiaomi X Pro QLED Series Specifications
ये टीवी 43, 55 और 65 इंच स्क्रीन साइज में आते हैं। 3840 × 2160 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 4K QLED डिस्प्ले इनमें मौजूद है। विविड पिक्चर इंजन और डॉल्बी विजन की खूबियां हैं। इन टीवी में भी A55 क्वाड कोर प्रोसेसर लगा है जिसके साथ माली G52 MC1 GPU जुड़ा है। रैम 2 जीबी और स्टोरेज 32 जीबी है। Google TV पर रन करने वाले Xiaomi X Pro QLED टीवी में भी 30 वॉट का स्पीकर सपोर्ट है।