boAt Aavante Prime 6250DA में 5.2.4 चैनल सेटअप मिलेगा। इसमें डुअल वायर्ड सबवूफर्स और ड्यूल वायरलेस रियर सैटेलाइट्स दिए गए हैं, जो 625W RMS आउटपुट डिलीवर करते हैं।
Photo Credit: boAt
boAt Aavante Prime 7050DA में 7.1.4 चैनल सेटअप मिलेगा
भारत का ऑडियो मार्केट लगातार प्रीमियम सेगमेंट की तरफ बढ़ रहा है और इस ट्रेंड को पकड़ते हुए boAt ने अपनी Aavante Prime रेंज में दो नए साउंडबार जोड़ने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने Aavante Prime 6250DA और Aavante Prime 7050DA को अपनी वेबसाइट और ऑनलाइन रिटेल लिस्टिंग में टीज कर दिया है। इन दोनों मॉडलों में Dolby Atmos का सपोर्ट मिलेगा, जो सिनेमैटिक सराउंड साउंड का एक्सपीरियंस देने का दावा करते हैं। boAt Aavante Prime सीरीज पहले से ही बजट-फ्रेंडली और मिड-रेंज कैटेगरी में पॉपुलर है, लेकिन नए मॉडल्स हाई-वॉट आउटपुट और मल्टी-चैनल सेटअप के साथ सीधे प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस को टारगेट करते दिख रहे हैं।
लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो boAt मिड सितंबर में इन दोनों साउंडबार्स को आधिकारिक तौर पर पेश कर सकता है। उसी समय Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival Sale की भी शुरुआत होने की उम्मीद की जा रही है, तो ऐसी संभावना भी है कि इनकी सेल उसी समय के दौरान शुरू हो। कीमत का खुलासा कंपनी लॉन्च के वक्त करेगी। दोनों मॉडल्स पर एक साल की वारंटी भी दी जाएगी।
अब बात करें फीचर्स की, तो Aavante Prime 6250DA में 5.2.4 चैनल सेटअप मिलेगा। इसमें डुअल वायर्ड सबवूफर्स और ड्यूल वायरलेस रियर सैटेलाइट्स दिए गए हैं, जो 625W RMS आउटपुट डिलीवर करते हैं। इसमें Dolby Atmos और boAt Signature Sound का सपोर्ट है। साउंडबार में मूवी, म्यूजिक, स्पोर्ट्स और न्यूज के लिए डेडिकेटेड मोड्स दिए गए हैं। डिजाइन की बात करें तो यह मैट फिनिश के साथ आता है और कंट्रोल के लिए एक रिमोट भी शामिल है।
दूसरी तरफ, Aavante Prime 7050DA थोड़ा और पावरफुल है। इसमें 7.1.4 चैनल सेटअप मिलेगा और यह 700W RMS आउटपुट डिलीवर करता है। Dolby Atmos और मल्टीपल साउंड मोड्स इसमें भी मौजूद हैं। इसका डिजाइन भी मॉडर्न मैट फिनिश में आता है और यह भी रिमोट के साथ शिप होता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस में दोनों साउंडबार्स Bluetooth v5.3, HDMI eARC, USB, AUX, Coaxial और Optical पोर्ट्स से लैस आएंगे।
इसी साल मिड सितंबर में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।
कंपनी ने अभी आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं किया है।
इनके Flipkart बिग बिलियन डेज और Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में उपलब्ध होने की संभावना है, लेकिन कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।
6250DA 5.2.4 चैनल और 625W आउटपुट देता है, जबकि 7050DA 7.1.4 चैनल और 700W आउटपुट ऑफर करता है।
हां, Aavante Prime 6250DA में ड्यूल वायरलेस रियर सैटेलाइट्स शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन