Blaupunkt ने बाजार में अपने नए स्मार्ट टीवी पेश कर दिए हैं, जिसमें 32 इंच HD, 43 इंच और 40 इंच FHD, 65 इंच और 50 इंच 4K GTV, 75 QLED शामिल हैं। इन स्मार्ट टीवी को GTV और ई-कॉमर्स साइट Flipkart के साथ साझेदारी में पेश किया गया है। यहां हम आपको Blaupunkt स्मार्ट टीवी पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
फ्लिपकार्ट पर
Flipkart Big Saving Days Sale के दौरान ये उपलब्ध होंगे। फ्लिपकार्ट सेल में ग्राहकों को टीवी और एप्लायंसेज पर 75 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इसके अलावा ग्राहकों को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5% कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा HDFC और Kotak बैंक से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। नए Blaupunkt स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 6,499 रुपये है। 9 जून से लेकर 14 जून तक चलने वाली
Flipkart सेल में ग्राहकों को लाभ मिलेगा।
Blaupunkt 32 इंच Cybersound Realtek Gen 2 की कीमत 10,888 रुपये है। Blaupunkt 40 इंच Cybersound Realtek Gen 2 की कीमत 16,499 रुपये है। Blaupunkt 43 इंच Cybersound Realtek Gen 2 की कीमत 18,499 रुपये है।
इन स्मार्ट टीवी में एडवांस स्पीकर टेक्नोलॉजी के साथ पावरफुल ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा। इन टीवी में बिल्ट इन Netflix दिया गया है। इन टीवी दो 48W बॉक्स स्पीकर दिए गए हैं जो कि शानदार साउंड प्रदान करते हैं। टीवी में 1GB RAM और 8GB ROM दी गई है। टीवी Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इसके अलावा टीवी में 3 HDMI और दो USB पोर्ट मिलते हैं, जिनके जरिए लैपटॉप, मोबाइल और कंप्यूटर से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा टीवी में Amazon Video, Zee5, Sony LIV और Voot आदि का एक्सेस मिलता है।
बड़े स्क्रीन वाले ग्राहकों के लिए Blaupunkt ने 50 इंच और 65 इंच
Google TV उतारे हैं, जिनकी कीमत 28,999 रुपये और 44,444 रुपये है। ये TV 2GB RAM और 16GB ROM से लैस हैं। टीवी MT9062 प्रोसेसर पर काम करते हैं। साउंड सिस्टम के लिए दो 60W डॉल्बी सपोर्ट वाले स्पीकर हैं।
फ्लैगशिप सीरज में Blaupunkt का 75 इंच QLED TV शामिल है, जिसकी कीमत
99,999 रुपये है। QLED 4K डिस्प्ले वाले डीवी में 1.1 बिलियन कलर्स मिलते हैं। साउंड सेटअप के मामले में टीवी में 4 बिल्ट इन स्पीकर के साथ 60 वॉट डॉल्बी स्टीरियो बॉक्स स्पीकर दिए गए हैं। Advanced ऑडियो टेक्नोलॉजी के लिए HDR 10+, DTS ट्रूसराउंड, डॉल्बी विजन, Dolby एटम्स और Dolby डिजिटल प्लस शामिल है।