अकाई वेबओएस स्मार्ट अल्ट्रा-एचडी टीवी (Akai webOS Smart Ultra-HD TV) को 32 से 55 इंच साइज और एचडी से अल्ट्रा-एचडी तक रेजॉलूशन के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। टीवी रेंज की प्रमुख विशेषता इसका सॉफ्टवेयर है, जिसके तहत LG का वेबओएस (webOS) ऑपरेटिंग सिस्टम, अकाई इंडिया के इन नए टीवी को पावर देता है। कंपनी ने नई टीवी रेंज के साथ मैजिक रिमोट ऑफर किया है, जिसकी मदद से यूजर इंटरफेस को नेविगेट करना बेहद आसान हो जाता है। रिमोट में नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम वीडियो, ऐपल टीवी और डिज्नी+ हॉटस्टार जैसी प्रमुख स्ट्रीमिंग सर्विसेज के लिए नेटिव सपोर्ट दिया गया है।
अकाई इंडिया webOS स्मार्ट टीवी के प्राइस और उपलब्धता
अभी तक सिर्फ
‘अकाई वेबओएस स्मार्ट टीवी' रेंज के 55-इंच मॉडल की कीमत की जानकारी है। यह अल्ट्रा-एचडी रेजॉलूशन के साथ आता है और 39,990 रुपये कीमत रखी गई है। बाकी टीवी साइज की कीमतों का ऐलान अभी बाकी है। इनमें 32 इंच, 43 इंच और 50 इंच के टीवी शामिल हैं। ये टीवी कब से उपलब्ध होंगे, इसकी जानकारी मिलना भी अभी बाकी है। अकाई इंडिया ने कहा है कि EMI ऑप्शंस 3999 रुपये से शुरू हो रहे हैं, जो बजाज फाइनेंस, पिनलैब्स और कोटक बैंक पर उपलब्ध होंगे।
अकाई इंडिया webOS स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
जैसा कि हमने बताया ये टीवी 32 इंच से 55 इंच तक साइज में उपलब्ध होंगे। 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के टीवी में अल्ट्रा-एचडी (3840x2160-पिक्सल) एलईडी स्क्रीन होने की बात कही गई है, जबकि 32 इंच वैरिएंट में एचडी रेजॉलूशन स्क्रीन होगी। अल्ट्रा-एचडी टीवी में HDR 10 और HLG फॉर्मेट तक हाई डायनैमिक रेंज कंटेंट का सपोर्ट मिलता है।
ये टीवी वेबओएस (webOS) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं, जिसे LG ने डेवलप किया है और पूरी दुनिया में LG के टीवी में इस्तेमाल किया जाता है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और ऐपल टीवी समेत पॉपुलर ऐप और स्ट्रीमिंग सर्विसेज का सपोर्ट करता है। टीवी के साथ एक 'मैजिक रिमोट' भी शामिल है, जो इंटरफेस को नेविगेट करने के लिए वेव-एंड-पॉइंट कर्सर को इनेबल करता है। वॉयस असिस्टेंट के लिए इन टीवी में एमेजॉन के एलेक्सा का सपोर्ट मौजूद है। इन टीवी में डॉल्बी ऑडियो, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5 और स्क्रीन मिररिंग ऑप्शंस का भी सपोर्ट है। ऐप और ऐप डेटा के लिए 1.5GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।