Acer ने हाल ही में Acer Aspire 7 Gaming Laptop (A715-79G) गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किया है। Aspire 7 में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसका WVA LCD पैनल वाइब्रेंट कलर प्रदान करता है। इस लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको Acer Aspire 7 गेमिंग लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Acer Aspire 7 Gaming Laptop (A715-79G) Price
Acer Aspire 7 (RTX 2050) की कीमत 61,990 रुपये और Acer Aspire 7 (RTX 3050) की कीमत
67,990 रुपये है। लैपटॉप आज से
Acer ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Acer Aspire 7 Gaming Laptop (A715-79G) Specifications
Acer Aspire 7 Gaming Laptop (A715-79G) में 15.6 इंच की IPS WVA LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका फुल एचडी रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144Hz और 45% NTSC है। लैपटॉप Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i5-13420H प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप में ग्राफिक्स के लिए 4GB GDDR6 VRAM के साथ NVIDIA GeForce RTX 2050/ 6GB GDDR6 VRAM के साथ RTX 3050 है। इस लैपटॉप में 16GB SODIMM DDR4 और 512GB M.2 PCIe स्टोरेज दी गई है। इस लैपटॉप में 54Wh की बैटरी दी गई है जो कि 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। बैटरी को 120W AC एडेप्टर से चार्ज किया जा सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 1 मेगापिक्सल HD वीडियो कैमरा है। ऑडियो सिस्टम के लिए इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और माइक्रोफोन हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 6 AX101, ब्लूटूथ v5.2, दो USB 3.2 टाइप सी पोर्ट, एक USB 3.2 टाइप ए पोर्ट, एक USB 2.0 टाइप ए पोर्ट, एक एचडीएमआई और RJ-45 पोर्ट है। यह लैपटॉप स्टील ग्रे कलर में आता है। डाइमेंशन की बात करें तो लैपटॉप की ऊंचाई 2.27 मिमी, चौड़ाई 35.95 मिमी, डेप्थ 23.8 मिमी और वजन 1.99 ग्राम है। कंपनी लैपटॉप के साथ एक साल के लिए इंटरनेशनल ट्रैवलर्स वारंटी प्रदान करती है। टचपैड के लिए माइक्रोसॉफ्ट पीटीपी मल्टी-जेस्चर और स्क्रॉलिंग फंक्शन के साथ बिल्ट इन क्लिकपैड शामिल है। इसमें कीबोर्ड के लिए न्यूमेरिक पैड के साथ मल्टी लैंग्वेज, मल्टी कलर इल्यूमिनेटेड फुल साइज कीबोर्ड है।