Samsung ने Samsung Odyssey Ark 1000R कर्व्ड गेमिंग मॉनिटर लॉन्च कर दिया है। यह 55 इंच 4K डिस्प्ले के साथ 165Hz से लैस है। भारत में आने से पहले ही यह मॉनिटर इंटरनेशनल मार्केट में डेब्यू कर चुका है। इसमें 60W आउटपुट और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ 4 स्पीकर हैं। यह मॉनिटर सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध है। इसमें हाइट एडजेस्टेबल स्टेंड (HAS) दिया गया है जो कि टिल्ट और टर्न डिस्प्ले के लिए इस्तेमाल होता है। आइए इस गेमिंग मॉनिटर के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
Samsung 55-inch Odyssey Ark कर्व्ड मॉनिटर की कीमत और उपलब्धता
Samsung 55-inch Odyssey Ark कर्व्ड मॉनिटर की कीमत
2,19,999 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। उपलब्धता की बात करें तो यह कंपनी के ऑनलाइन स्टोर Samsung Shop पर उपलब्ध है।
कंपनी सैमसंग 55-इंच ओडिसी आर्क कर्व्ड मॉनिटर खरीदने वाले ग्राहकों को 10,000 इंस्टेंट कार्ट डिस्काउंट और 2TB पोर्टेबल SSD T7 शील्ड USB 3.2 सॉलिड स्टेट ड्राइव प्रदान कर रही है। यह लाभ 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच मॉनिटर ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को मिलेगा।
Samsung 55-inch Odyssey Ark कर्व्ड मॉनिटर के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Samsung Odyssey Ark कर्व्ड मॉनिटर में 55 इंच की 1000R कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 4K 2160x3840 पिक्सल रेजोल्यूशन, 165Hz रिफ्रेश रेट और 16:9 आस्पेक्ट रेशियो है। प्रोसेसर के लिए यह Samsung के Neural Quantum Processor Ultra पर काम करता है। यह मॉनिटर लोकल डिमिंग के साथ क्वांटम Mini LED बैकलाइटिंग से लैस है, रिस्पॉन्स टाइम 1ms (GTG) है।
इस मॉनिटर का कंट्रास्ट रेशियो 1,000,000:1 है। यह AMD FreeSync Premium Pro के सपोर्ट के साथ आता है। यूजर्स आर्क डायल कंट्रोलर का इस्तेमाल करके स्क्रीन के साइज को 27 इंच के डिस्प्ले पर भी स्विच कर सकते हैं। सैमसंग का कहना है कि स्क्रीन रेशियो को भी 16:9, 21:9 और 32:9 के बीच एडजस्ट कर सकते हैं। इस कर्व्ड मॉनिटर में 60 वॉट आउटपुट के साथ 4 स्पीकर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें चार HDMI 2.1 पोर्ट, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंट्रोल (CEC) सपोर्ट और ईथरनेट पोर्ट दिया गया है।