पबजी : न्यू स्टेट (PUBG: New State) गेम को नया मैप और कुछ प्रमुख अपडेट मिलने जा रहे हैं। गेम की पब्लिशर क्राफ्टन (Krafton) ने कम्युनिटी को दिए न्यू ईयर मेसेज में यह घोषणा की है। कंपनी ने नए मैप की एक झलक भी दिखाई है। पबजी : न्यू स्टेट को भारत समेत दुनिया भर में नवंबर में मोबाइल गेमर्स के लिए लॉन्च किया गया था। क्राफ्टन इससे पहले PUBG मोबाइल और बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) को भी पेश कर चुकी है। BGMI को इंडियन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है।
नए मैप की एक झलक दिखाने के लिए क्राफ्टन ने तीन इमेज
रिलीज की हैं। पबजी : न्यू स्टेट का नया मैप इस साल के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। नए मैप में पहाड़ों-मैदानों के साथ-साथ मॉडर्न बिल्डिंग्स और एक सेंट्रल सिटी टावर दिखाई देता है।
नए मैप के अलावा,
पबजी : न्यू स्टेट को नए साल के पहले दो महीनों में कुछ महत्वपूर्ण अपडेट मिलेंगे। क्राफ्टन ने बताया है कि गेम में अपडेट और सुधार इस साल भी जारी रहेंगे, ताकि यूजर्स की उम्मीदों को पूरा किया जा सके।
क्राफ्टन ने कहा है कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे सभी गेमर्स को बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस दिया जाए। हम गेमर्स के साथ बेहतर कम्युनिकेशन करने की कोशिश करेंगे और गेम को बेहतर बनाने के लिए कम्युनिटी की बात सुनेंगे।
इस बीच, क्राफ्टन नए साल का जश्न अलग अंदाज में मना रही है। कंपनी ने गेमर्स को 6 चिकन मेडल्स और तीन रॉयल चेस्ट क्रेट टिकट दिए हैं। गेमर्स को एक कूपन कोड "हैप्पीन्यूस्टेट" भी दिया गया है। इसे डेडिकेटेड पेज पर जाकर रिडीम किया जा सकता है। यह कूपन 10 जनवरी की रात 11:59 बजे तक वैलिड है।
गौरतलब है कि पबजी : न्यू स्टेट को पिछले महीने बड़े अपडेट दिए गए थे। ये अपडेट Android और iOS यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है। विंटर हॉलिडे सीजन का जश्न मनाने के लिए क्राफ्टन ने गेम में एक नई लॉबी थीम को पेश किया है। सर्वाइवर पास वॉल्यूम 2, नए वेपन, वेपन कस्टमाइजेशन और नई गाड़ियां भी इस अपडेट में लाई गई हैं। इसके अलावा, गेम को इम्प्रूव भी किया गया है। अपडेट के तहत अप्लेयर्स को दो नई गाड़ियां मिली हैं। पहली गाड़ी का नाम इलेक्ट्रॉन है। यह एक सिक्स-सीटर इलेक्ट्रिक मिनीबस है, जो गेम में अन्य गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा ड्यूरेबिलिटी देती है। दूसरी गाड़ी का नाम है मेस्टा। यह एक टू-सीटर क्लासिक स्पोर्ट्स कार है, जो तेज स्पीड देती है।