हाल ही लॉन्च हुआ बैटल रॉयल गेम PUBG: New State आज के बाद मेंटनेंस के लिए जाने वाला है। गेम की पब्लिशर Krafton क्राफ्टन ने इस गेम के लिए एक अपडेट रिलीज किया है, जिसके चलते गेम को मेंटनेंस में भेजा जा रहा है। PUBG: New State के दिसंबर अपडेट में प्लेयर्स के लिए नए वेपन, गाड़ियां और सर्वाइवर पास वॉल्यूम 2 लाए गए हैं। सभी अपडेट मेंटनेंस विंडो क्लोज होने के बाद प्लेयर्स के लिए उपलब्ध होंगे। अपडेट के बाद प्लेयर्स को क्राफ्टन से नए वेपन, दो नई गाड़ियां, वेपन कस्टमाइजेशन आदि मिलने की उम्मीद है।
क्राफ्टन ने गेम की वेबसाइट पर डाउनटाइम का
ऐलान करते हुए बताया कि
PUBG: New State आज मेंटनेंस में जाएगा। हालांकि क्राफ्टन ने मेंटनेंस की कोई टाइमिंग नहीं बताई है। अपडेटेड गेम जब सर्वरों में इंस्टॉल हो जाएगा, तब प्लेयर्स को उसे एक्सेस करने के लिए iOS और एंड्रॉयड पर गेम की अपनी कॉपीज अपडेट करनी होंगी।
क्राफ्टन दिसंबर के अपडेट में प्लेयर्स के लिए सर्वाइवर पास वॉल्यूम 2 पेश कर रहा है। यह प्रीमियम पास के लिए गेमर्स को लेवल अपग्रेड अनलॉक करने की इजाजत देगा। इसके अलावा, लेवल 48 तक पहुंचने के लिए 1500NC (इन-गेम करेंसी) देगा। क्राफ्टन के अनुसार, दिसंबर अपडेट पूरा होने के बाद सर्वाइवर पास वॉल्यूम 2 उपलब्ध होगा।
अपडेट पूरा होने के बाद प्लेयर्स को L85A3 असॉल्ट राइफल भी मिलेगी। यह बुलपप असॉल्ट राइफल का ही एक टाइप है और 5.56 mm बारूद का इस्तेमाल करती है। L85A3 राइफल Erangel और Troi में पाई जा सकती है। क्राफ्टन के अनुसार, यह राइफल मध्य से लंबी दूरी की फाइट्स में अच्छा प्रदर्शन करती है।
क्राफ्टन का कहना है कि PUBG New State खेलने वालों को दो नई गाड़ियों- इलेक्ट्रॉन और मेस्टा का एक्सेस भी मिलेगा। इलेक्ट्रॉन एक 6 सीटर मिनीबस है। इसे Troi या ट्रेनिंग ग्राउंड में पाया जा सकता है। दूसरी गाड़ी- मेस्टा एक टू-सीटर स्पोर्ट्स कार है। यह स्टैंडर्ड और ओपन मॉडलों में आती है। फौरन स्पीड पकड़ती है। मेस्टा को Erangel, Troi के कुछ हिस्सों और ट्रेनिंग ग्राउंड में पाया जा सकता है।
इस अपडेट में क्राफ्टन गेम का लॉबी म्यूजिक और थीम भी बदलने जा रही है। प्लेयर्स को अब सर्दियों वाली डेकोरेशन मिलेगी। अपडेट के बाद गेमर्स, वेपन का कस्टमाइजेशन भी कर सकेंगे। ऐसा करके प्लेयर्स अपने हथियारों से बेहतर निशाना लगा पाएंगे। ज्यादा नुकसान कर सकेंगे और रेंज बढ़ा सकेंगे।
अपडेट में क्राफ्टन कई बग फिक्स भी लाई है। इसके अलावा, टीम डेथमैच मोड, कैरेक्टर कंट्रोल एंड एक्शन, मैप्स समेत काफी सुधार दिखाई देंगे।