PUBG Mobile को जल्द ही एक बिल्कुल नया Livik मैप मिलने वाला है। यह नया पबजी मोबाइल मैप प्लेयर्स को 15 मिनट के छोटे मैच खेलने का मौका देगा। मैप साइज़ में छोटा होगा और इसमें एक मैच में कुल 40 प्लेयर्स लड़ने के लिए उतरेंगे। अब PUBG Mobile डेवलपर्स ने पुष्टि की है कि लिविक मैप में मैच को छोटा और रोमांचक बनाए रखने के लिए नए हथियार शामिल होंगे। इनमें P90 SMG और MK12 बर्स्ट स्नाइपर राइफल शामिल होंगे।
फिलहाल इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है कि Livik मैप को PUBG Mobile Beta से बाहर स्टेबल वर्ज़न में कब लाया जाएगा, लेकिन पबजी मोबाइल ने अपने लेटेस्ट Dev Talk
पोस्ट में आगामी लिविक मैप के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों का जवाब दिया है। डेवलपर्स इस बात की पुष्टि करते हैं कि नए मैप में गेम के रोमांच को बनाए रखने और प्रत्येक मैच को छोटा बनाने में मदद के लिए इसमें दो नए हथियारों को जोड़ा जाएगा। मैप में 'टीम डेथ मैच एरिना मोड' में शामिल P90 सबमशीन गन और MK12 बर्स्ट स्नाइपर राइफल को जोड़ा जाएगा। डेवलपर्स दावा करते हैं कि ये दोनों गन छोटे मैच में रोमांच और शूटिंग के अनुभव को बढ़ाएंगी।
इसके अलावा, इस मैप में अन्य अधिकांश हथियार एक एक्सटेंडेड बैरल सपोर्ट से लैस होंगे। "यह बैरल उन हथियारों को लंबी दूरी पर वार करने के लिए सक्षम बाएगा, जो मिड-रेंज पर लड़ाई करने के लिए तैयार की गई हैं।
डेवलपर्स ने लंबे समय अपेक्षित Erangel 2.0 मैप के बारे में भी जानकारी दी और कहा है कि इस मैप में फाइनल टच दिया जा रहा है। डेवलपर्स ने इशारा किया है कि इस मैप को 2020 की दूसरी छमाही में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि पहले कंपनी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि प्लेयर्स Erangel 2.0 को आसानी से अपना सके और इसके लिए डेवलपर्स इसके रोलआउट की घोषणा होने से पहले इसके विज़्युअल्स और परफॉर्मेंस की क्षमताओं को अच्छे से जांच लेना चाहते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।