PUBG Mobile को भारत में दोबारा लॉन्च करने को लेकर अभी तक PUBG/ Krafton और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) के बीच अभी कोई औपचारिक डिस्कशन नहीं हुआ है।
FAU-G गेम, PUBG Mobile India को चुनौती देगा
पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) फैंस भारत में इस गेम की फिर से वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अफवाहों की माने तो PUBG Mobile इंडिया में जल्द ही फिर से वापसी कर सकता है। लेकिन इस बीच इस गेम के विकल्प के तौर पर देखें जा रहे FAU-G गेम भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। FAU-G गेम को भारत में 26 जनवरी रिपब्लिक डे वाले दिन लॉन्च किया जाएगा और इसके लेकर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
पबजी मोबाइल भारत में FAU-G गेम से पहले एंट्री कर सकता है, यह तो अब असंभव है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी तक ग्राउंड लेवल पर इसको लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। पबजी मोबाइल को भारत में दोबारा लॉन्च करने को लेकर अभी तक PUBG/ Krafton और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) के बीच अभी कोई औपचारिक डिस्कशन नहीं हुआ है। कुछ दिनों पहले ही यह रिपोर्ट सामने आई थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Poco F8 Ultra जल्द हो सकता है लॉन्च, NBTC वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग