Pokemon Go, आपने इस मोबाइल गेम के बारे में सुना होगा, जिसने अपने रिलीज के साथ दुनिया भर में मोबाइल गेमिंग के अंदाज को बदलने का प्रयास किया। यदि आपने इसके बारे में नहीं सुना तो बता दें कि पोकेमोन गो की शुरुआत 2016 में हुई, जिसे निआनटिक लैब्स (Niantic Labs) ने तैयार किया है। गेम आपको वर्चुअल रियलटी का असली अनुभव कराता है, क्योंकि इसमें आपको अपने फोन को असल दुनिया में ले जाकर पोकेमोन को पकड़ना होता है। गेम का क्रेज आज तक कुछ ऐसा है कि ताइवान के एक 74 वर्षिय शख्स छह सालों से भी ज्यादा समय से अपने 64 स्मार्टफोन के जरिए पोकेमोन पकड़ रहे हैं।
ताइवान के एक 74 वर्षीय शख्स, जिनका नाम Chen San बताया जा रहा है, रिलीज के बाद से आज तक अपनी साइकिल पर कई स्मार्टफोन लगाकर Pokemon गेम खेल रहे हैं।
Pokemon Go मोबाइल गेम के प्रति अपने इस जुनून के कारण वे अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गए हैं और तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक ब्लॉग Wealth ने Chen San के इस जुनून के बारे में अपने Instagram पोस्ट पर बताया है।
ब्लॉग के अनुसार, ताइवानी एथलीट Chen San इस इंटरएक्टिव गेम इस कदर उलझ गए हैं कि वे अपनी साइकिल में 64 स्मार्टफोन लगाकर गली-गली घूमते हुए पोकेमोन पकड़ रहे हैं। इसकी शुरुआत कथित तौर पर 2016 में हुई, जब चेन सान के पोते Yuan ने पहली बार उन्हें गेम के बारे में बताया। ब्लॉग बताता है कि 2018 तक, उन्होंने अपने सेटअप को आठ फोन तक बढ़ा दिया था और एक स्थानीय सेलिब्रिटी बन गए थे, जिन्हें 'पोकेमोन गो ग्रैंडपा' (Pokemon Go Grandpa) के नाम से जाना जाने लगा।
चेन सान का कहना है कि वे इस गेम में फाइट में भाग नहीं लेते हैं, क्योंकि उसके पास अनुचित लाभ है। इसके बजाय वे केवल दुर्लभ
पोकेमोन पकड़ना चाहते हैं।
ब्लॉग द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में पोकेमोन ग्रैंडपा को अपने विशाल स्मार्टफोन सेटअप के साथ अपनी साइकिल पर धूमते देखा जा सकता है। पोस्ट इस कदर वायरल हो रहा है कि छह दिन में इसे 3.35 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
कई लोग 74 वर्षिय बुजुर्ग व्यक्ति के
इस जुनून और उनकी इस खास प्रतिभा की प्रशंसा कर रहे हैं, तो कुछ इस काम से नाराज भी हैं। एक यूजर ने उसके लिए लिखा कि "मैं इसे नहीं समझता। लेकिन मुझे अच्छा लगता है कि यह बुजुर्ग आदमी बाहर अपना सर्वश्रेष्ठ जीवन जी रहा है।" तो वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, "वे जहां भी जाते होंगे गूगल मैप्स पर ट्रैफिक जाम कर देते होंगे।"