• होम
  • गेमिंग
  • ख़बरें
  • बड़ी डिस्प्ले, दमदार फीचर्स के साथ OnePlus X 27 और Monitor E 24 लॉन्च, गेमिंग में मिलेगा अलग अनुभव, जानें क्या है खास

बड़ी डिस्प्ले, दमदार फीचर्स के साथ OnePlus X 27 और Monitor E 24 लॉन्च, गेमिंग में मिलेगा अलग अनुभव, जानें क्या है खास

OnePlus X 27 में 27 इंच की IPS डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2560x1440 पिक्सल, 165Hz रिफ्रेश रेट है।

बड़ी डिस्प्ले, दमदार फीचर्स के साथ OnePlus X 27 और Monitor E 24 लॉन्च, गेमिंग में मिलेगा अलग अनुभव, जानें क्या है खास

Photo Credit: OnePlus

ख़ास बातें
  • OnePlus E 24 मॉडल में 24 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है।
  • OnePlus X 27 में 27 इंच की IPS डिस्प्ले है।
  • कीमत की बात की जाए तो OnePlus X 27 की कीमत 27,999 रुपये है।
विज्ञापन
OnePlus ने भारतीय बाजार में वनप्लस मॉनिटर सीरीज में OnePlus Monitor X 27 और OnePlus Monitor E 24 को पेश कर दिया है। इन मॉनिटर की घोषणा पहले कर दी गई थी, लेकिन इनमें से एक की भारत में बिक्री शुरू हो रही है। Monitor X 27 मॉडल 15 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यहां हम आपको वनप्लस के इन दोनों मॉनिटर्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता रहे हैं।
 

OnePlus X 27 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस


फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो OnePlus X 27 में 27 इंच की IPS डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2560x1440 पिक्सल, 165Hz रिफ्रेश रेट है। OnePlus दावा करती है कि डिस्प्ले 1ms रिस्पॉन्स टाइम, 10-बिट कलर, 95% DCI-P3 कवरेज और HDR 400 सर्टिफिकेशन प्रदान करती है। मॉनिटर AMD GPU के साथ वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट के लिए AMD FreeSync प्रीमियम सर्टिफाइड और Nvidia और Intel GPU के साथ कंपेटिबल भी है।

OnePlus X 27 में एक एडजेस्टेबल मैटल स्टैंड के साथ फुल टिल्ट, पिवट और रोटेशन सपोर्ट के साथ एक मेटल बॉडी है। मॉनिटर डिस्प्ले पोर्ट Alt मोड सपोर्ट के साथ एक एक्स्ट्रा यूएसबी-सी कनेक्टर प्रदान करता है। USB-PD पर 65 वॉट की पावर भी प्रदान कर सकता है। अन्य फीचर्स की बात की जाए तो दो अलग-अलग सोर्स को जोड़ने और ड्यूल PbP या PiP मोड में देखने के लिए स्प्लिट स्क्रीन मोड शामिल हैं। स्टैंडर्ड, मूवी, पिक्चर, वेब और गेम समेत कई फोटो मोड भी उपलब्ध हैं। गेम मोड MOBA, FPS, RTS और RPG मोड प्रदान करता है।
 

OnePlus E 24 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस


OnePlus E 24 मॉडल में 24 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल और 75Hz रिफ्रेश रेट है। यह एडाप्टिव सिंक, 8mm स्लिम बॉडी, टिल्ट और रोटेट एडजस्टमेंट के साथ मेटल स्टैंड और बिल्ट-इन केबल मैनेजमेंट और यूएसबी-सी कनेक्टर से लैस है।
 

OnePlus X 27 और OnePlus E 24 की कीमत


कीमत की बात की जाए तो OnePlus X 27 की कीमत 27,999 रुपये है। इस गेमिंग मॉनिटर की बिक्री 15 दिसंबर से शुरू होगी। OnePlus E 24 की कीमत और उपलब्धता की घोषणा बाद में की जाएगी। अगर ग्राहक OnePlus Monitor X 27 को OnePlus की ऑफिशियल साइट से खरीदते हैं तो ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 1 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं वनप्लस मॉनिटर एक्स 27 को 6 महीने की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »