टेक्नोलॉजी कंपनी Jio ने भारत में अपना बिलकुल नया Jio Game Controller लॉन्च कर दिया है। यह एक वायरलेस गेमिंग कंट्रोलर है जो कि लंबे समय तक चलने वाली बैटरी से लैस है। यह क्लासिक और हल्के डिजाइन से लैस होने के साथ आसान बटन लेआउट के साथ आता है। इसमें इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए दो वाइब्रेशन मोटर्स और दो प्रेशर-पॉइंट ट्रिगर्स दिए गए हैं। इस कंट्रोलर को ब्लूटूथ-बेस्ड एंड्रॉयड डिवाइस के साथ कंपेटिबल किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि सभी नए Jio गेम कंट्रोलर में 10 मीटर तक की वायरलेस रेंज दी गई है। आइए जियो के इस गेमिंग कंट्रोलर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Jio Game Controller की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Jio Game Controller की कीमत 3,499 रुपये है। उपलब्धता की बात की जाए तो यह बिलकुल नया जियो गेम कंट्रोलर ऑफिशियल जियो साइट पर उपलब्ध है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह Matte Black finish में उपलब्ध है। अगर ग्राहक इसे ईएमआई में खरीदना चाहते हैं तो उसका भी ऑफर उपलब्ध है।
Jio Game Controller के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की जाए तो Jio Game Controller में वायरलेस कनेक्टिविटी मिलती है जो कि Android टेबलेट और Android TV के साथ कंपेटिबल है। कंपनी का सुझाव है कि शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए ग्राहक Jio सेट-टॉप-बॉक्स के साथ कंट्रोलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। Jio STB को अगस्त 2019 में पेश किया गया था और इसे कंसोल-जैसे गेमिंग और मिक्स्ड रिएलिटी (MR) एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें लो लेटेंसी कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ v4.1 टेक्नोलॉजी दी गई है। आपको बता दें कि इसमें 10 मीटर तक की वायरलेस रेंज प्रदान करने का दावा किया गया है।
आपको बता दें कि Jio Game Controller में रिचार्जेबल Li-ion बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्ज में 8 घंटे तक बैकअप प्रदान करती है। इस कंट्रोलर में चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इस कंट्रोलर में 20-बटन लेआउट दिया गया है, जिसमें दो प्रेशर-पॉइंट ट्रिगर्स और 8 डायरेक्शन एरो बटन दिए गए हैं। इसमें दो जॉयस्टिक भी हैं। यह कंट्रोलर दो टू वाइब्रेशन मोटर्स से लैस है और हैप्टिक कंट्रोल का सपोर्ट करता है। कंट्रोलर का डाइमेंशन 153 mmx58mmx110mm है और वजन करीब 200 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।