Gta 6 Release Date

Gta 6 Release Date - ख़बरें

  • Rockstar ने तोड़ा करोड़ों गेमर्स का दिल, GTA 6 की रिलीज फिर टली; अब इस तारीख को होगा लॉन्च
    जिस डेट का इंतजार दुनियाभर के गेमर्स कर रहे थे, वो अब और दूर हो गई है। Rockstar Games ने ऑफिशियल तौर पर कंफर्म किया है कि Grand Theft Auto VI यानी GTA 6 अब 2026 में लॉन्च होगा। पहले यह गेम 2025 के आखिरी महीनों में रिलीज होने वाला था, लेकिन अब इसे सीधे 26 मई 2026 तक के लिए टाल दिया गया है। कंपनी ने यह जानकारी एक प्रेस स्टेटमेंट में दी और कहा कि उन्हें गेम को फिनिश करने और क्वालिटी स्टैंडर्ड पर खरा उतरने के लिए और वक्त चाहिए।
  • GTA 6 फैंस के लिए खुशखबरी! रिलीज में नहीं होगी देरी, जानें कब आ रहा है नया ग्रांड थेफ्ट ऑटो गेम?
    IGN से बात करते हुए Take-Two के सीईओ, स्ट्रॉस जेलनिक ने इशारा दिया है कि GTA 6 के रिलीज के लिए पहले से निर्धारित समय कायम है, जिसका मतलब है कि गेम को इस साल फॉल में रिलीज किया जाना है। अपने बयान में जेलनिक ने कहा, "जबकि देरी का जोखिम बना रहता है, लेकिन कंपनी इसके बारे में बहुत अच्छा महसूस कर रही है" उनका यह बयान इशारा करता है कि डेवलपर्स गेम को निर्धारित समय पर ही रिलीज करने वाले हैं।

विज्ञापन

Follow Us
विज्ञापन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »