Sucker Punch की नई PS5 एक्सक्लूसिव गेम Ghost of Yotei ने सिर्फ एक हफ्ते में 1.6 मिलियन कॉपीज बेच डाली हैं।
Photo Credit: Sony/ Sucker Punch
Ghost of Yotei, Ubisoft के Assassin's Creed Shadows से लगभग 1.5 गुना तेज बिक रहा है
Ghost of Yotei ने रिलीज के एक हफ्ते के अंदर ही Sony के लिए बड़ा धमाका कर दिया है। इस गेम की कथित तौर पर अब तक 1.6 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं, जो फिलहाल सिर्फ PlayStation 5 पर एक्सक्लूसिव है। एक मार्केट रिसर्च फर्म के मुताबिक, Ghost of Yotei Marvel's Spider-Man 2 के बाद Sony के अब तक के सबसे स्ट्रॉन्ग PS5 लॉन्च में से एक बन गया है।
Alinea Analytics के अनुसार, अगर रिटेलर्स को भेजी गई कॉपीज को भी गिना जाए, तो गेम की कुल सेल्स 2 मिलियन यूनिट्स पार कर चुकी हैं और यह सब सिर्फ एक हफ्ते में हुआ है। डेटा बताता है कि गेम ने अपने $60 मिलियन (लगभग 532 करोड़ रुपये) के डेवलपमेंट कॉस्ट को सिर्फ एक दिन में ही रिकवर कर लिया था। गेम की कीमत $70 है, यानी अब तक यह करीब $100 मिलियन (लगभग 886 करोड़ रुपये) की कमाई कर चुकी है।
हालांकि, Ghost of Yotei की शुरुआती सेल्स अपने प्रीक्वल Ghost of Tsushima से थोड़ी स्लो हैं, Tsushima ने लॉन्च के तीन दिन में ही 2.4 मिलियन यूनिट्स बेची थीं। लेकिन फिर भी Yotei ने Sony को शानदार स्टार्ट दिलाया है।
इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि Ghost of Yotei, Ubisoft के Assassin's Creed Shadows से लगभग 1.5 गुना तेज बिक रहा है। इसके अलावा, अब तक की कुल सेल्स में से 77% डिजिटल कॉपीज हैं।
दिलचस्प बात यह है कि Yotei खेलने वाले 93% प्लेयर्स पहले से ही Ghost of Tsushima खेल चुके हैं, जिससे पता चलता है कि Sucker Punch का फैनबेस तगड़ा है और गेमर्स स्टूडियो पर जबरदस्त भरोसा करते हैं। Ghost of Yotei को लॉन्च के बाद से ही पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं।
Gadgets 360 ने गेम के विजुअल्स, कॉम्बैट और ओपन-वर्ल्ड डिजाइन की तारीफ करते हुए इसे 8/10 स्कोर दिया है। हालांकि इसकी स्टोरी थोड़ी “सेफ और प्रेडिक्टेबल” लगती है। फिलहाल गेम सिर्फ PS5 पर उपलब्ध है और आने वाले हफ्तों में इसकी सेल्स और भी बढ़ने की उम्मीद है।
Ghost of Yotei को 2 अक्टूबर 2025 को केवल PlayStation 5 के लिए रिलीज किया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार, गेम ने लॉन्च के एक हफ्ते में 1.6 मिलियन कॉपीज कंज्यूमर्स को बेची हैं और 2 मिलियन यूनिट्स रिटेलर्स को भेजी गई हैं।
Ghost of Yotei का डेवलपमेंट बजट लगभग $60 मिलियन (लगभग 532 करोड़ रुपये) बताया गया है।
हां, यह गेम Sucker Punch के पिछले टाइटल Ghost of Tsushima का सीक्वल है।
फिलहाल गेम सिर्फ PS5 पर एक्सक्लूसिव है। Sony या डेवलपर Sucker Punch ने अभी तक किसी और प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन