Forza Street मोबाइल गेम जल्द ही आपके फोन में धमाल मचाने आ रहा है। बता दें कि यह आगामी मोबाइल रेसिंग गेम लोकप्रिय पीसी और कंसोल पर आने वाले Forza फ्रेंचाइज़ी पर आधारित है और अब एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइसों पर 5 मई से उपलब्ध होगा। डेवलपर की ओर से पहले इस जबरदस्त रेसिंग गेम को Xbox के लिए घोषित किया गया था और पिछले साल अप्रैल से Forza Street विंडोज़ पीसी के लिए Microsoft Store पर मुफ्त में उपलब्ध है। Forza Street को Google Play Store और Samsung Galaxy Store पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है, लेकिन iOS यूज़र्स के पास यह विकल्प नहीं है।
गेम के डेवलपर Turn 10 Studios ने
कहा है कि जो यूज़र्स इस गेम को को रिलीज़ के पहले महीने यानी 5 मई से 5 जून तक खेलेंगे, उन्हें फोर्ज़ा स्ट्रीट फाउंडर पैक मुफ्त मिलेगा। फाउंडर पैक में 2017 Ford GT के साथ-साथ इन-गेम क्रेडिट और गोल्ड भी शामिल होंगे, जिसे प्लेयर्स गेम के अंदर मैसेज सेंटर में देख सकेंगे। वेबसाइट पर किए गए पोस्ट में डेवलपर ने यह भी कहा है कि प्लेयर्स अपने कलेक्शन को अभी से शुरू करने के लिए अपने Windows 10 डेस्कटॉप या लैपटॉप पर Forza Street खेलना शुरू कर सकते हैं। इसके बाद जब गेम Android और iOS डिवाइस के लिए रिलीज़ होता है, तो प्लेयर्स विंडोज़ 10 डेस्कटॉप या लैपटॉप पर साइन-इन कर सारी प्रगती को फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं। याद दिला दें फोन में भी आपको उसी Xbox Live ID का उपयोग करना होगा, जिसे विंडोज़ में इस्तेमाल किया था।
Forza Street विंडोज 10 पर फ्री-टू-प्ले यानी खेलने के लिए बिल्कुल मुफ्त है, लेकिन टर्न 10 स्टूडियो ने यह जानकारी नहीं दी है कि यह मोबाइल डिवाइसों के लिए भी मुफ्त होगा या नहीं। हालांकि अधिक संभावना इसके मोबाइल डिवाइस पर भी मुफ्त होने की है।
फोर्ज़ा स्ट्रीट अप्रैल 2019 से माइक्रोसॉफ्ट स्टोर और इस साल
फरवरी से गूगल प्ले स्टोर और सैमसंग गैलेक्सी स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है। भले ही आईओएस यूज़र्स के पास प्री-रजिस्टर करने का विकल्प नहीं है, लेकिन उनके लिए भी एंड्रॉयड यूज़र्स की तरह यह गेम 5 मई से खेलने के लिए उपलब्ध हो जाएगा।