Call of Duty: Mobile India Challenge टूर्नामेंट के लिए गेम पब्लिशर Activision ने पॉपुलर ईस्पोर्ट्स कंपनी NODWIN Gaming के साथ हाथ मिलाया है। यह कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल टूर्नामेंट 17 मई से शुरू होने वाला है। इस साल टूर्नामेंट के मेगा प्राइस पूल को भी बढ़ाकर 60 लाख रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा, इस Call of Duty: Mobile India Challenge टूर्नामेंट में टॉप परफॉर्मिंग प्लेयर्स को COD Points के रूप में 3,70,000 पॉइन्ट्स तक कमाने का मौका मिलेगा, जिसकी वैल्यू 50 लाख रुपये से अधिक होगी।
NODWIN Gaming ने प्रेस रिलीज़ के जरिए जानकारी दी है कि टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन को 7 मई से शुरू कर दिया गया है। इसमें प्रति क्वालीफायर 256 टीम्स चुनी जाएंगी। ये सभी टीम्स मल्टीप्लेयर और बैटल रोयाल फॉर्मेट में सिंगल-एलिमिनेशन मैच खेलेंगी। बैटल रोयाल फॉर्मेट में प्रत्येक क्वालीफायर से टॉप 8 टीम्स ग्रैंड फाइनल्स में अपनी जगह पक्की करेंगी। इसी तरह, मल्टीप्लेयर फॉर्मेस में भी प्रत्येक क्वालीफायर से टॉप 4 टीम्स ग्रैंड फाइनल्स में हिस्सा लेंगी।
कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल इंडिया चैलेंज में रजिस्टर्ड टीम्स 2 सीजन में बैटल रोयाल और मल्टीप्लेयर फॉर्मेट में मुकाबला करेंगी। प्रत्येक सीज़न में 2 स्टेज होंगे - जिसमें क्वालिफायर फाइनल्स शामिल होंगे, उसके बाद ग्रैंड फिनाले होगा।
इस मौके पर NODWIN Gaming के एमडी और संस्थापक अक्षत राठी ने कहा "हमें पहले एडिशन में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और हम अगले के लिए तैयार हैं, जो हर पहलू में बड़ा और बेहतर है। एक्टिविजन ब्लिजार्ड के हमारे दोस्तों ने भारत में कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल ईस्पोर्ट को विकसित करने के लिए आपार समर्थन दिया है, और हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि अभी हमारे पास दुनिया के कुछ बेहतरीन स्क्वाड हैं। कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल इंडिया चैलेंज स्थानीय प्लेयर्स को राष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल को प्रदर्शित करने का मंच देगा, क्योंकि वे देश के बेस्ट के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे।”
रजिस्ट्रेशन करने और टूर्नामेंट की अधिक जानकारी के लिए आप
आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।