बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी BGMI के इंडियन प्लेयर, एशियन गेम्स 2022 में ई-स्पोर्ट्स मेडल इवेंट के लिए क्वालीफाई कर सकेंगे। इस गेम की डिवेलपर क्राफ्टन ने यह ऐलान किया है। यह गेम एशियन गेम्स 2022 के लिए सिलेक्ट किए गए खेलों में से एक है। एशियन गेम्स चीन के हांग्जो में 10 से 25 सितंबर तक आयोजित होंगे। कंपनी का कहना है कि उसने इस साल भारतीय आईटी क्षेत्र में कुल 70 मिलियन डॉलर का निवेश किया है, जिसमें एक इंडियन ई-स्पोर्ट्स कंपनी नोडविन गेमिंग, गेम स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म- लोको और एक वेब नॉवेल प्लैटफॉर्म- प्रतिलिपि शामिल हैं।
एक
ब्लॉग पोस्ट में क्राफ्टन ने बताया है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के अलावा विभिन्न रीजन के खिलाड़ी अन्य खेलों जैसे- लीग ऑफ लीजेंड्स, एरिना ऑफ वेलोर, ईए स्पोर्ट्स फीफा, डोटा 2, हर्थस्टोन, स्ट्रीट फाइटर वी, और ड्रीम थ्री किंगडम्स 2 में भी कंपीट कर सकेंगे। इससे जुड़ी बाकी जानकारी बाद में दी जाएगी। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया और PUBG एक जैसे गेम हैं। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को लेकर क्राफ्टन इंडिया-स्पेसिफिक
अपडेट भी ला रही है, जो PUBG के ही जैसे ही हैं।
हाल ही में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को पेलोड 2.0 मोड मिला है, जो PUBG मोबाइल के पेलोड 2.0 मोड का बदला हुआ वर्जन लगता है। इस मोड में खिलाड़ी 'सुपर वेपन्स' से लैस बख्तरबंद कारों और हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मोड- रडार, बम सूट और अनमैंड एरियल वीकल (यूएवी) जैसे नए उपकरण भी पेश करता है। इसमें एक नया वायरस इंफेक्शन मोड भी है, जहां खिलाड़ी जॉम्बीज के खिलाफ सर्वाइव करते हैं।