पीसी के लिए Amazon Prime Gaming सर्विस भारत में लाइव हो गई है, जो यूजर्स को हर महीने मुफ्त PC गेम्स का एक्सेस देगी। सब्सक्रिप्शन-आधारित गेमिंग सर्विस Amazon Prime प्लान के साथ आती है। दिसंबर के महीने के लिए, प्राइम गेमिंग यूजर्स को Brothers: A Tale of Two Sons, Banners of Ruin, Doors: Paradox और Quake सहित कुल आठ गेम टाइटल का फ्री एक्सेस मिलेगा। देश में प्राइम मेंबर्स को अमेजन प्राइम अकाउंट से साइन इन करने पर Call of Duty: Warzone 2.0, FIFA 23, League of Legends, Destiny 2 जैसे टाइटल्स के लिए इन-गेम कंटेंट भी फ्री मिलेगा। भारत में अमेजन प्राइम मेंबर मई 2020 से मुफ्त प्राइम गेमिंग मोबाइल गेम कंटेंट का लाभ उठा रहे थे और अब ऐसी सुविधा PC गेमर्स को भी मिलेगी।
Prime Gaming India PC launch
Amazon ने अपनी भारत की वेबसाइट पर एक समर्पित
माइक्रोसाइट बनाई है, जिसमें मुफ्त पीसी गेम और इन-गेम कंटेंट क्लेम करने के लिए उपलब्ध है। गेमिंग सर्विस अमेजन प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री है। सर्विस का लाभ उठाने के लिए, यूजर्स प्राइम गेमिंग वेबसाइट पर अपनी लॉग-इन डिटेल्स के साथ साइन इन कर सकते हैं।
यूजर्स को कुछ टाइटल्स को चलाने के लिए अपने Windows PC पर Amazon Games ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा, गेमर्स को चुनिंदा गेम और इन-गेम कंटेंट का दावा करने के लिए अन्य अकाउंट - जैसे EA, Epic Games और Activision को लिंक करना पड़ सकता है।
Prime Gaming India PC — free games in December 2022
प्राइम गेमिंग हर महीने
अमेजन प्राइम यूजर्स को मुफ्त पीसी गेम ऑफर करता है। दिसंबर 2022 के गेम्स की सूची में Banners of Ruin, Desert Child, Doors: Paradox, Rose Riddle 2: Werewolf Shadow, Quake, Spinch और The Amazing American Circus शामिल हैं।
इनके अलावा, अमेज़न प्राइम गेमिंग Apex Legends,
Battlefield 2042,
Madden 23,
FIFA 23, League of Legends: Wild Rift,
Call of Duty: Warzone 2.0 और Modern Warfare 2 और Rogue Company के लिए इन-गेम कंटेंट फ्री में प्रदान करता है।
जैसा कि बताया गया है, Amazon Prime Gaming के लिए अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन चाहिए होगा। मेंबरशिप-आधारित सर्विस भारत में 179 प्रति माहल और 459 प्रति तिमाही और 1,499 साल के हिसाब से उपलब्ध है। नए यूजर्स के लिए 30 दिनों का निःशुल्क ट्रायल भी है। प्राइम मेंबर्स को Prime Video, Prime Music का एक्सेस भी मिलता है और साथ ही
Amazon.in पर फ्री शिपिंग और कुछ सेल के लिए अर्ली एक्सेस जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं।