सिद्दार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा 15 मार्च को दर्शकों के लिए रिलीज कर दी गई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ठीकठाक कमाई की, लेकिन शुरुआत सुस्त ही कही गई। अगले दिन फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। अबतक फिल्म 9.85 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म को पुष्कर ओझा और सागर अम्बरे ने निर्देशित किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी। आइए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन, यानी पहले शनिवार को कुल कितनी कमाई की।
योद्धा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत बिजनेस करती हुई मालूम पड़ रही है। रिलीज के पहले दिन 4 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली फिल्म ने दूसरे दिन यानी 16 मार्च को 5.75 करोड़ की कमाई की। जिसके बाद दिनों में
फिल्म का कलेक्शन 9.85 करोड़ा यानी कि लगभग 10 करोड़ के करीब पहुंच गया। योद्धा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा स्पेशल टास्क ऑफिसर अरुण कटयाल की भूमिका निभा रहे हैं।
अरुण कटयाल एक ऐसा पुलिस ऑफिसर है जो देश को आंतकवादियों से बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है। इस फिल्म को हीरू यश जौहर, करण जौहर, और अपूर्वा मेहता ने प्रड्यूस किया है। बॉलीवुड के जाने माने क्रिटिक्स तरण आदर्श ने बताया कि ओपनिंग डे पर योद्धा की शुरुआत सुस्त रही लेकिन बाद में फिल्म ने रफ्तार पकड़नी शुरू की। शुक्रवार को फिल्म ने 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म के बिजनेस को एक बूस्ट देने के लिए मेकर्स की ओर से टिकट ऑफर भी निकाला गया। जिसके तहत वीकेंड पर दर्शक एक टिकट की खरीद पर एक टिकट मुफ्त पा सकते हैं।
NDTV के रिव्यू की बात करें तो फिल्म योद्धा को 5 में से 1.5 स्टार दिए गए हैं। योद्धा में
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रश्मि खन्ना और दिशा पाटनी भी अहम भूमिकाओं में हैं। इनका साथ दे रहे हैं रॉनित रॉय और तनुज वीरानी। फिल्म का म्यूजिक विशाल मिश्रा ने दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को 55 करोड़ रुपये में बनाया गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा इससे पहले शेरशाह जैसी हिट एक्शन फिल्म भी कर चुके हैं।