Mission Majnu Release: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘मिशन मजनू' अब जल्दी ही रिलीज होने वाली है। फिल्म के मेकर्स ने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है। एक्टर की पिछली रिलीज फिल्म ‘थैंक गॉड' सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्म में उनके साथ अजय देवगन और रकुलप्रित भी मुख्य किरदार में नजर आए थे। अब हाल ही में सिद्धार्थ ने अपनी फिल्म मिशन मजनू का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने इसके रिलीज की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की है। साथ ही उन्होंने इस पोस्टर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘एक जांबाज एंजेट की अनसुनी कहानी।‘ आपको बता दें कि सिद्धार्थ और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म मिशन मजनू 20 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। सिद्धार्थ और रश्मिका के फैंस दोनों को एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। वहीं ये दोनों कलाकार पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।
फिल्म की कहानी की बात करे तो मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक रॉ एजेंट के किरदार में हैं। वहीं इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक पाकिस्तानी लड़की का रोल अदा कर रही हैं। सिद्धार्थ की अगली आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह फिल्म योद्धा में भी दिखाई देंगे।
इस फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना मुख्य भूमिका निभाएंगी। फिल्म साल 2023 के जुलाई महीने में रिलीज की जाएगी। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत जल्दी ही रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित एक वेब सीरीज जिसका नाम ‘इंडियन पुलिस फोर्स' है में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबरॉय भी अहम रोल में नजर आएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।