शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) ने माहौल बनाया हुआ है। दिसंबर में इस फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म रंग' रिलीज हुआ था। गाने ने पूरी फिल्म को विवादों में ऐसा घेरा, जिसने हर किसी से इसका परिचय करा दिया। फिल्म रिलीज होने में अब गिनती के 5 दिन बाकी हैं। पठान के टिकटों की भारत में ऑनलाइन एडवांस बुकिंग (Pathaan Online Adavance Booking) शुरू हो गई है। फिल्म के टिकटों को लेकर दर्शकों में क्रेज है। हालांकि कई दर्शक ऐसे हैं, जो फिल्म देखना तो चाहते हैं, लेकिन उन्हें सस्ते टिकटों की तलाश है। हम आपको ऐसे थिएटर्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जो पठान को सस्ते में दिखा रहे हैं। एक थिएटर तो सिर्फ 55 रुपये चार्ज कर रहा है।
पठान के टिकट की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग 55 रुपये में जो थिएटर कर रहा है, वह साउथ इंडिया में है। हैदराबाद के इस थिएटर का नाम 70MM 4K लेजर और डॉल्बी एटमॉस: RTC X रोड्स, हैदराबाद है। इस थिएटर में
55 रुपये में पठान देखने के लिए एक शर्त भी है। शर्त यह कि लोगों को स्थानीय निवासी होना चाहिए। पठान का 55 रुपये का यह टिकट फिल्म के तेलेगु वर्जन के लिए है और सेकंड क्लास में उपलब्ध है।
अब हिंदी भाषी पाठक सोच रहे होंगे कि यह टिकट हमारे किस काम का, तो हम आपको एक और थिएटर की जानकारी देने जा रहे हैं, जो पठान को हिंदी में सिर्फ 85 रुपये में दिखा रहा है। राजधानी दिल्ली के करोल बाग के लिबर्टी सिनेमा में
पठान फिल्म के टिकट 85 रुपये में उपलब्ध हैं। यह टिकट 2डी नॉन-आईमैक्स वर्जन के लिए है और सबसे आगे के स्लॉट पर उपलब्ध है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार
फिल्म इंडस्ट्री को पठान से काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में हर कोई कयास लगा रहा है कि यह फिल्म अपने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर सकती है। कहा जा रहा है कि अपने ओपनिंग डे पर शाहरुख खान की पठान 35 से 45 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन कर सकती है।