Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 3: विकी कौशल और सारा अली खान की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) की रिलीज का आज तीसरा दिन है। फिल्म ने रिलीज के पहले दो दिनों में संतोषजनक कमाई की है। वहीं, शनिवार को इसके कलेक्शन में इजाफा हुआ जो कि रविवार को वीकेंड के आखिरी दिन और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। द केरल स्टोरी और फास्ट एक्स जैसे सुपरहिट फिल्मों के चलते ZHZB ने पहले दिन 5.49 करोड़ का कलेक्शन कर अपना दम दिखा दिया। दूसरे दिन, यानि कि शनिवार को इसने उम्मीद से ज्यादा 7.20 करोड़ का कारोबार किया जबकि उम्मीद 6.5 करोड़ की लगाई जा रही थी।
विकी कौशल और
सारा अली खान की जोड़ी से सजी जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। फिल्म अब तक भारत में लगभग 13 करोड़ रुपये कमा चुकी है जो कि इसकी केवल 2 दिनों की कमाई है।
Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने शनिवार को 7.2 करोड़ रुपये का
कलेक्शन कर हैरान किया। आज इसकी रिलीज का तीसरा दिन है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 3 लगभग
8.50 करोड़ रुपये तक जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो फिल्म महज तीन दिनों में ही
21.19 करोड़ को पार कर जाएगी।
'जरा हटके जरा बचके' की कहानी
फिल्म में सौम्या दुबे चावला (सारा अली खान) और कपिल दुबे (विक्की कौशल) एक शादीशुदा कपल हैं जिन्होंने लव मैरिज की है। ये इंदौर की जॉइंट फैमिली में रहते हैं जो कि मध्यम वर्ग का परिवार है। कपिल दुबे लोगों को योग सिखाते हैं जबकि सौम्या दुबे एक टीचर हैं। कपिल और सौम्या की परेशानी ये है कि घर में माता-पिता और बच्चों के रहते उन्हें घर के हॉल में सोना पड़ता है। जिसके चलते अपनी शादीशुदा जिंदगी के लिए उन्हें प्राइवेसी नहीं मिल पा रही है। इसके समाधान के लिए कपल एक अनोखा तरीका अपनाता है।
फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशित किया है जो इससे पहले 'लुका छिपी' और 'मिमी' जैसी कामयाब फिल्में बना चुके हैं। विक्की कौशल और सारा अली खान के अलावा इसमें इनामुलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुख़र्जी भी अहम किरादारों में हैं। इस फिल्म का बजट 40 करोड़ बताया जा रहा है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन में यह 15 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। बजट के हिसाब से फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि अपना बजट यह पहले हफ्ते में पूरा कर चुकी होगी।