फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार रही। मूवी ने थियेटर्स में ताबड़तोड़ कलेक्शन किया। फिल्म लगातार विवादों से घिरी रही, बावजूद इसके मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल परफॉर्म किया और 300 करोड़ से ज्यादा कमा डाले। अब अब अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी' ओटीटी पर भी देख पाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि द केरल स्टोरी कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप देख पाएंगे।
The Kerala Story OTT Release Date: दे केरल स्टोरी अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म को 16 फरवरी से आप ओटीटी पर भी देख पाएंगे। यह मूवी जी5 (Zee5) पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही अदा शर्मा ने इससे जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा है, '‘फाइनली!! सरप्राइज मच अवेटेड फिल्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है। ‘द केरल स्टोरी' 16 फरवरी से जी5 स्ट्रीम करेगा'।
'
'द केरल स्टोरी' उन महिलाओं की बात करती है, जिन्होंने इस्लाम धर्म को अपनाया और आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) में शामिल हो गईं। मेकर्स ने रिलीज के वक्त कहा था कि केरल में 32 हजार से ज्यादा लड़कियां गायब हुई हैं। फिल्म का बजट 40 करोड़ के लगभग बताया जाता है जबकि इसकी
कमाई 300 करोड़ से ज्यादा। अदा शर्मा के अलावा फिल्म में योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी हैं। फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। कहानी भी उन्हीं ने लिखी है। इसके प्रड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह हैं।
फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयाम में भी स्ट्रीम किया जा सकेगा। खबर है कि विपुल शाह अब एक्ट्रेस के साथ एक और ऐसी ही मूवी की बना रहे हैं। इसका नाम ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी' बताया जा रहा है।