देश के डिजिटल स्ट्रीमिंग बिजनेस में जल्द एक बड़ी कंपनी सामने आ सकती है। Tata Group और Bharti Group अपने सैटेलाइट TV बिजनेस का जल्द मर्जर कर सकते हैं। इससे लगभग 1.6 अरब डॉलर की संयुक्त कंपनी बनेगी। पिछले कुछ वर्षों में डिजिटल स्ट्रीमिंग का बिजनेस तेजी से बढ़ा है।
मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी को
Bharti Airtel ऑपरेट कर सकती है। इसमें भारती एयरटेल की 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी होने की संभावना है। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस कंपनी में बाकी की हिस्सेदारी Tata Play के शेयरहोल्डर्स की होगी। इन शेयरहोल्डर्स में Walt Disney भी शामिल है।
इस बारे में भारती एयरटेल, टाटा प्ले और वॉल्ट डिज्नी ने Reuters की ओर से टिप्पणी के लिए भेजे गए निवेदनों का उत्तर नहीं दिया। टाटा प्ले में Tata Sons की लगभग 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस कंपनी में बाकी की हिस्सेदारी Walt Disney के पास है। पिछले वर्ष सितंबर में एयरटेल डिजिटल TV और टाटा प्ले के पास संयुक्त तौर पर 3.5 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स थे। हाल ही में JioCinema और Disney+ Hotstar को मिलाकर
JioHotstar को लॉन्च किया गया था। JioHotstar में दोनों ओवर-द-टॉप प्लेटफॉर्म्स का पूरा कंटेंट उपलब्ध होगा। इस पर JioCinema और Disney+ Hotstar के शो और मूवीज के अलावा विभिन्न इंटरनेशनल स्टूडियोज और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स से कंटेंट को भी दिखाया जाएगा। पिछले कुछ वर्षों में इंटरनेट के सस्ता होने के साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है।
नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लगभग तीन लाख घंटे के कंटेंट के साथ ही स्पोर्ट्स इवेंट्स की लाइव कवरेज भी होगी। JioCinema और Disney+ Hotstar के पास 50 करोड़ से अधिक का यूजर बेस है जो दोनों प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स को मिलाकर है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इस यूजर बेस में दोनों प्लेटफॉर्म्स के एकाउंट रखने वाले यूजर्स की संख्या शामिल है या नहीं। यूजर्स को इस पर मूवीज, शो या लाइव स्पोर्ट्स इवेंट देखने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी। इस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर बिना रुकावट और बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान हैं। इसका मतलब है कि भुगतान करने वाले सब्सक्राइबर्स को विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे और वे हाई रिजॉल्यूशन पर कंटेंट को देख सकेंगे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)