Oscars 2029 से YouTube पर एक्सक्लूसिव स्ट्रीम होंगे, 50 साल बाद ABC से होगा बड़ा बदलाव।
Photo Credit: oscars.org
हॉलीवुड (Hollywood) में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। Academy Awards यानी Oscars अब टीवी से हटकर स्ट्रीमिंग की ओर बढ़ रहे हैं। Academy of Motion Picture Arts and Sciences ने ऐलान किया है कि 2029 से Oscars का लाइव ब्रॉडकास्ट एक्सक्लूसिव तौर पर YouTube पर किया जाएगा। यह डील मल्टी-ईयर है, जिसके तहत YouTube को 2033 तक दुनियाभर में Oscars के एक्सक्लूसिव ग्लोबल राइट्स मिलेंगे। अब तक Oscars पिछले करीब 50 सालों से ABC पर टेलीकास्ट होते रहे हैं, लेकिन 2029 से यह अवॉर्ड शो YouTube पर फ्री में लाइव देखा जा सकेगा।
Academy के मुताबिक, यह फैसला YouTube के साथ की गई एक नई पार्टनरशिप का हिस्सा है। Academy के CEO Bill Kramer और President Lynette Howell Taylor ने कहा कि Academy एक इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन है और इस साझेदारी से Oscars को दुनिया के सबसे बड़े ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। उनका कहना है कि इससे Academy के मेंबर्स और पूरी फिल्म कम्युनिटी को फायदा होगा।
व्यूअरशिप की बात करें तो पिछले कई सालों में Oscars देखने वालों की संख्या में लगातार गिरावट आई है। हालांकि 2025 में इसमें हल्का सा उछाल देखा गया था, जिसमें बड़ी संख्या में यंग ऑडियंस ने मोबाइल और कंप्यूटर जैसे डिवाइसेज पर शो को देखा। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि यही ट्रेंड इस फैसले की एक बड़ी वजह रहा है।
YouTube के CEO Neal Mohan ने Oscars को एक अहम सांस्कृतिक संस्था बताते हुए कहा कि Academy के साथ यह पार्टनरशिप नई जनरेशन के फिल्म लवर्स और क्रिएटर्स को इंस्पायर करेगी, साथ ही Oscars की पुरानी विरासत को भी बनाए रखेगी। वहीं ABC ने साफ किया है कि वह अभी भी अगले तीन Oscars टेलीकास्ट करेगा और इसके बाद यह बदलाव लागू होगा।
यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब हॉलीवुड पहले से ही बड़े बदलावों के दौर से गुजर रहा है। स्टूडियो मर्जर्स, प्रोडक्शन कट्स और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती ताकत ने इंडस्ट्री की दिशा बदल दी है। ऐसे में YouTube का Oscars जैसे बड़े अवॉर्ड शो के राइट्स हासिल करना इस बात का संकेत माना जा रहा है कि आने वाले सालों में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की निर्भरता स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर और बढ़ सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन