बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले सुपस्टार एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunky) की शूटिंग जारी है। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू भी नजर आने वाली हैं। पठान की अपार सफलता के बाद अब फैंस को शाहरुख खान की इस अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फैंस ताक लगाए रहते हैं कि कहीं से शाहरुख के किरदार की झलक इस फिल्म से मिल जाए। फैंस की ये इच्छा पूरी हो गई है और फिल्म के सेट से शाहरुख की फोटो लीक हो गई है। जिसमें उनका लुक भी साफ पता चल रहा है। आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं।
फिल्म डंकी शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी है। जिसकी शूटिंग अभी खत्म नहीं हुई है। इस फिल्म के सेट से अब शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फोटो लीक हो गई है।
Twitter पर ये फोटो लीक हुई है जिसके सामने आते ही सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है। फिल्म में उनके साथ लीड कैरेक्टर में तापसी पन्नू भी दिख रही हैं। फोटो में शाहरुख खान एक कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं। उनके लम्बे लम्बे बाल दिखाई दे रहे हैं और आंखों पर काला चश्मा लगा है। आप भी देखें लीक हुई ये वायरल फोटो-
डंकी के सेट से लीक हुई ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इस फोटो के साथ जो दूसरी फोटो वायरल हुई है, उसमें तापसी पन्नू भी शाहरुख के साथ नजर आ रही हैं। ये दोनों बैग उठाए चल रहे हैं। इस फोटो को देखकर आपको शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की याद आ सकती है। यहां तक कि शाहरुख खान का हेयरस्टाइल भी यहां लगभग वैसा ही लग रहा है।
ऐसा पहली बार नहीं है जब डंकी फिल्म की कोई फोटो सोशल मीडिया पर लीक हुई है। इससे पहले नवंबर 2022 में भी एक बार शाहरुख की फोटो यहां लीक हुई थी। जिसमें वह एक सुपरमार्केट में नजर आ रहे थे। उस वक्त भी फिल्म से उनका हुबहू लुक सामने आया था, जैसा कि लेटेस्ट लीक हुई तस्वीरों में दिखाई दे रहा है। शाहरुख खान और तापसी पन्नू की 'डंकी' की रिलीज डेट 22 दिसंबर 2023 रखी गई है। इस फिल्म में विकी कौशल भी दिखाई देने वाले हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें