शाहरुख खान की फिल्म पठान ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि शाहरुख वाकई में ही बॉलीवुड के किंग हैं। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा और अब यह सिनेमाघरों में भी नए रिकॉर्ड बना रही है। 100 करोड़ की ओपनिंग करने वाली फिल्मों में पठान का नाम शामिल हो चुका है। पठान अब तक की 7वीं ऐसी फिल्म बन गई है जिसने ओपनिंग डे में 100 करोड़ का कारोबार किया है। लेकिन पब्लिक में जहां फिल्म का क्रेज लोगों को क्रेजी कर रहा है, वहीं इसकी आईएमडीबी रेटिंग जानकर आप कह उठेंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है! सिनेमाघरों की सक्सेस के मुकाबले पठान को बहुत कम IMDb रेटिंग मिली है। आइए आपको बताते हैं कि फिल्म को कितनी रेटिंग मिली है।
पठान का जलवा सिनेमाघरों में लगातार जारी है।
एडवांस बुकिंग के मामले में इस फिल्म ने साल 2022 की तमाम बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। फर्स्ट डे फर्स्ट शो का क्रेज कुछ ऐसा रहा कि फिल्म के प्रदर्शकों को बड़ा फैसला लेने पर मजबूर होना पड़ा। पहले शो के बाद प्रदर्शकों ने
पठान के 300 शो बढ़ाने का फैसला किया। पठान दुनियाभर में 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इनमें भारत में 5,500 स्क्रीन और विदेशों में 2,500 स्क्रीन शामिल हैं। सिनेमाघरों में फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है लेकिन आईएमडीबी पर फिल्म को बहुत कम रेटिंग मिली है। पठान की IMDb रेटिंग केवल 7.1 है। इस फिल्म को अब तक 50 हजार से ज्यादा दर्शकों ने रेट किया है।
पठान को बहुत से दर्शकों ने 10 रेटिंग दी है। 52.3% दर्शकों ने इसे 10 रेटिंग दी है। 9 रेटिंग देने वाले दर्शक 8.9% हैं जबकि 8 रेटिंग देने वाले दर्शक 6.1% है। यहां पर चौंकाने वाली बात ये भी है फिल्म 1 रेटिंग देने वाले दर्शकों की संख्या भी कम नहीं है। 26.3% दर्शकों ने फिल्म को 1 रेटिंग दी है। वहीं, 7 रेटिंग देने वाले दर्शक 2.1% हैं। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के देखते हुए इसकी रेटिंग काफी अधिक होने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। जैसे जैसे फिल्म को रेट करने वाले दर्शकों की संख्या बढ़ेगी इसकी रेटिंग में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है।
बहरहाल पठान सिनेमाघरों में छाई हुई है। भारत ही नहीं, विदेशों में भी इसका जलवा बरकरार है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने कहा है कि यह 2023 की ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी है। जल्द ही यह अमेरिका में भी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनने वाली है।
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई है और कहा जा रहा है कि फिल्म 2 दिनों में ही 200 करोड़ के पार जा सकती है। एक तरफ जहां गणतंत्र दिवस के अवकाश का फायदा इसे मिल रहा है, वहीं उसके बाद वीकेंड की छुट्टियों का भी फिल्म के कलेक्शन को फायदा मिल सकता है। फिल्म में शाहरुख खान एक जासूस का किरदार निभा रहे हैं। विलेन के रोल में जॉन अब्राहिम हैं। फिल्म में जबरदस्त एक्शन और थ्रिल दिखाया गया है, जो रिपोर्ट्स के मुताबिक, दर्शकों को पसंद भी आ रहा है। अब देखना होगा कि रिलीज के पहले वीकेंड में पठान और कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम करवाती है।