Pathan Controversy: फिल्म ‘पठान’ पर लगा अश्लीलता फैलाने का आरोप, उलेमा बोर्ड नाराज

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के गाने बेशर्म रंग को लेकर पहले हिंदू संगठनों ने आवाज उठाई, तो अब मध्य प्रदेश के उलेमा बोर्ड ने भी फिल्म को रिलीज न होने देने की मांग की है।

विज्ञापन
Written by Maahi Yashodhar, Edited by आकाश आनंद, अपडेटेड: 17 दिसंबर 2022 21:34 IST
ख़ास बातें
  • हिंदू संगठन के बाद एमपी के उलेमा बोर्ड ने भी पठान को लेकर जताई आपत्ति
  • उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष सैयद ने कहा - फिल्म के अंदर अश्लीलता फैलाई गई है
  • सैयद ने कहा- मजहब को कोई गलत तरीके से पेश करेगा तो हम समझौता नहीं करेंगे

शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग को लेकर चल रहे विवाद पर अब एमपी उलेमा बोर्ड ने इस फिल्म को ना रिलीज होने देने की मांग की है।

Pathan Controversy: फिल्म ‘पठान' को लेकर विवाद बढ़ रहा है। शाहरुख खान की इस फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर पहले हिंदू संगठनों ने विरोध किया। इसके बाद मध्य प्रदेश के उलेमा बोर्ड ने भी फिल्म का बायकॉट और रिलीज न होने देने की मांग की है। उलेमा बोर्ड का कहना है कि इस फिल्म में अश्लीलता फैलाई गई है और इसमें इस्लाम का गलत प्रचार किया गया है। उलेमा बोर्ड ने कहा कि पठान एक सम्मानित बिरादरी है और इसे गलत तरीके से पेश किया गया है। 
 
फिल्म पठान को लेकर मध्य प्रदेश उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अनस अली ने कहा कि एक फिल्म पठान नाम से बनी है, जिसमें शाहरुख खान हीरो हैं। लोग उन्हें देखते हैं। उन्हें पसंद करते हैं। लेकिन हमारे पास कई जगह से फोन और शिकायतें आई हैं। लोगों ने इस फिल्म को लेकर अपने गुस्से का इजहार किया है कि इस फिल्म में अश्लीलता फैलाई गई है और इसमें इस्लाम का भी गलत प्रचार किया जा रहा है।

उनका कहना था, "यह हमारा हक है। हमारे इस्लाम को, हमारे मजहब को इस तरह से कोई पेश करेगा तो इस पर हम किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करेंगे। अगर कोई इस्लाम को गलत तरीके से पेश करता है तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम हमारे मजहब को सही तरीके से पेश करें।"

सैयद अनस अली ने कहा, "अपना नाम शाहरुख खान कहते हैं  पठान फिल्म बनाते हैं। इस्लाम और मुसलमानों का मजाक बनाने के लिए ऐसी फिल्म बनाते हैें तो इनका भी विरोध होना चाहिए। पठान एक बेहद सम्मानित बिरादरी है, लेकिन फिल्म में उसे बेहद गलत तरीके से पेश किया गया है।" सैयद अनस अली ने हज कमेटी से सिफारिश की है कि शाहरुख खान को आगे से उमरा पर जाने के लिए वीजा ना दिया जाए।

इसके साथ ही उनका कहना था, "मैं सेंसर बोर्ड से अपील करता हूं और पूरे देश के थिएटर वालों से कहना चाहता हूं कि यह फिल्म कहीं लगने न दें क्योंकि इससे गलत संदेश जाएगा। शांति भंग होगी। इस देश के जितने मुसलमान है, उन सब की भावनाएं आहत होंगी। हमारा मजाक बनाया जाएगा। मैं आप सभी से यह अपील करता हूं कि ये फिल्म बिल्कुल न देखी जाए।" 
Advertisement

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान'  25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। ये एक एक्शन बेस्ड फिल्म है जिसमें जॉन अब्राहम भी हैं। हाल ही इस फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म रंग' रिलीज किया गया। जिसके सामने आते ही फिल्म को लेकर हंगामा मच गया है। पहले हिंदू संगठनों के बाद अब मुस्लिम संगठनों ने भी इसका पर आपत्ति जताना शुरू कर दिया है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड चल रहा है।
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Top Smartphones Under Rs 35,000: OnePlus Nord 5 से लेकर Vivo V50 तक, Rs 35 हजार में लेटेस्ट स्मार्टफोन!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tesla ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV के लिए भारत में शुरू किए ऑनलाइन ऑर्डर, जानें प्राइस, रेंज
  2. OnePlus 15 के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus Ace 6, नया चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है कंपनी 
  3. Vivo की V60 के जल्द भारत में लॉन्च की तैयारी, लीक हुआ प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स, दक्षिण कोरिया में बना प्री-ऑर्डर्स का रिकॉर्ड
  5. Vi 5G ने अब इस शहर में रखा कदम, जानें कैसे मिलेगा हाई-स्पीड इंटनेट?
  6. Oppo K13 Turbo सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, एक्टिव कूलिंग का मिलेगा फीचर
  7. भारत में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग में चीन की अड़चन, रेयर अर्थ मेटल का एक्सपोर्ट रोका
  8. WhatsApp का ये ऐप हो रहा बंद, Meta ला रही नया प्लेटफॉर्म, जानें क्या है प्लान
  9. भारत में स्मार्टफोन्स की सेल्स में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी, Vivo को मिला पहला रैंक
  10. Excitel का मॉनसून ऑफर, 200 Mbps प्लान Rs 600 रुपये से कम कीमत में! जानें पूरी डील
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.