Censor board on Pathan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान' को लेकर हर तरफ हंगामा मचा हुआ है। इसी बीज केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board Of Film Certification) ने फिल्म को लेकर अपना फैसला सुनाया है। जिसके तहत बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने कहा कि शाहरुख खान द्वारा अभिनीत फिल्म पठान के गानों और फिल्म के कुछ सीन्स में बोर्ड के गाइडलाइंस के तहत जरूरी बदलाव किए जाए।
सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को पूरा देखा गया। जिसके बाद सीबीएफसी ने मेकर्स को फिल्म के कुछ सीन्स और गानों में जरूरी बदलाव लाने को कहा है।
पठान के एक गाने ‘बेशरम रंग' को लोगों ने अश्लील और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया है। सीबीएफसी (सेंसर बोर्ड) ने यशराज फिल्म को अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में पठान के रिलीज होने से पहले इस थ्रिलर- एक्शन फिल्म में जरूरी बदलाव के साथ इसे दोबारा जमा करने को कहा है।
फिल्म के एक गाने ‘बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण द्वारा पहने गए भगवे रंग की बिकिनी पर काफी बवाल मचा गया है। यहां तक की मध्यप्रदेश के होम मिनिस्टर नरोत्म मिश्रा ने इस पर आपत्ति जताई थी। साथ ही इसे हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला भी बताया गया है। वहीं एमपी उलेमा बोर्ड ने इस्लाम को गलत तरीके से पेश करने के लिए इसके बैन की भी मांग की थी।
साथी ही
फिल्म को लेकर जोशी ने कहा कि फिल्म निर्माताओं की रचनात्मक और दर्शकों की भावनाओं के बीच संतुलन बनाना और उसके अनुसार समाधान ढूंढना भी सेंसर बोर्ड का काम है। जोशी ने भारतीय संस्कृति और आस्था की गरिमा के बारे में कहा कि ‘हमें ध्यान रखना होगा कि ये समान्य ज्ञान से परिभाषित न हो जाए, जो ध्यान को वास्तविकता और सत्य से दूर ले जाता है।‘
शाहरुख खान और दीपिका की फिल्म पठान को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में इन सभी जरूरी बदलाव को करने के लिए फिल्म की रिलीज डेट को बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इस बार में अभी मेकर्स के तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है।