7 साल के बड़े गैप के बाद निर्देशक के रूप में लौट रहे करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) की रिलीज डेट नजदीक आ गई है। इस शुक्रवार यानी 28 जुलाई को फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। साथ में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। RRKPK की एडवांस बुकिंग कल यानी सोमवार से शुरू हो गई है।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk ने एक ट्वीट में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का डे वन अडवांस 13 हजार बताया है और ग्रॉस कलेक्शन 40 लाख लिखा है। एक और रिपोर्ट में Sacnilk ने
लिखा है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के पहले दिन की कुल एडवांस बुकिंग 0 से 1 करोड़ रुपये के बीच है। कुल टिकट 0 से 50 हजार के बीच बुक किए गए हैं। गैजेट्स 360 हिंदी आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता। मेकर्स ने भी एडवांस टिकट बुकिंग से जुड़ा कोई नंबर शेयर नहीं किया है।
करण की यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें रोमांस, डांस, इमोशन और म्यूजिक का शानदार कॉम्बिनेशन नजर आएगा। बीते दिनों जब फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, तब सोशल मीडिया में कई लोगों ने इसे आज के जमाने की ‘कभी खुशी, कभी गम' (K3G) बताया। फिल्म में ऐसे कई सीन्स नजर आएंगे, जो करण जौहर की फिल्मों में देखे जाते रहे हैं। खासतौर पर आलिया भट्ट का साड़ी पहनकर पोज देने का अंदाज।
फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पारिवारिक रिश्तों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। धर्मेंद, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार इस फिल्म में हैं यानी उनकी भूमिका भी दमदार रची गई होगी।