अल्लू-अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं। यह रोजाना कोई ना कोई रिकॉर्ड बना रही है। सिर्फ 7 दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और यह सबसे फास्ट ऐसा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। खास बात है कि तेलेगु वर्जन से ज्यादा कलेक्शन इसके हिंदी वर्जन ने किया है।
Pushpa 2 के हिंदी ट्रेलर ने 40 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म का एक्स अकाउंट @PushpaMovie कहता है कि Pushpa 2 का ट्रेलर भारत का सबसे फास्ट ट्रेलर है, जिसने 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं। सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म में वो सारे एलीमेंट नजर आ रहे हैं, जो एक भारतीय दर्शक बड़े पर्दे पर देखना चाहता है।