प्रसार भारती इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में आज अपनी OTT सर्विस लॉन्च करेगी। अन्य प्लेटफॉर्म्स जैसे Netflix, Amazon Prime Video, Disney Hotstar की तरह अब भारत की पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्टर कंपनी प्रसार भारती का भी अपना ऑनलाइन कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म होगा। प्लेटफॉर्म पर दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो का कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकेगा। प्रसार भारती पर आर्काइव कंटेंट के साथ लाइव टीवी देखने की सुविधा भी यूजर्स को दी जाएगी।
Prasar Bharti की
ओटीटी प्लेटफॉर्म लाने की तैयारी लगभग एक साल से चल रही थी। आखिरकार अब इसका OTT लॉन्च होने जा रहा है। HT की
रिपोर्ट के मुताबिक सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव ओटीटी प्लेटफॉर्म का लॉन्च करेंगे। चूंकि इंटरनेट के बढ़ते चलन के चलते अब यूजर्स अधिकतर कंटेंट ओटीटी पर ही देखना पसंद करते हैं इसलिए प्रसार भारती के ओटीटी के आने से उसकी पहुंच और ज्यादा यूजर्स तक बढ़ेगी।
प्रसार भारती ने
Eros Now और Lionsgate जैसे प्रोड्यूसर्स के साथ भी भागीदारी की है ताकि नया और आकर्षक कंटेंट यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जा सके। हालांकि अभी तक कंपनी ने खुलासा नहीं किया है कि इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म का नाम क्या होगा और इसका लोगो कैसा होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रसार भारती ने अपने ओटीटी के नाम के लिए 5 से 6 डोमेन को सुरक्षित किया था। अब देखना होगा कि कौन सा नाम यहां निकल कर सामने आता है। लोगो के साथ ही एक ऑडियो आईडी भी प्रसार भारती जारी करेगी।
Prasar Bharti का OTT ऐप एंड्रॉयड के लिए Google Play Store पर उपलब्ध होगा। इसी के साथ iOS के लिए भी यह उपलब्ध होगा जिसे App Store से डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके अलावा प्रसार भारती की वेबसाइट से भी इसे डाउनलोड किया जा सकेगा। यह PSU RailTel द्वारा तैयार किया गया है। प्लेटफॉर्म पर कंटेंट स्टैंडर्ड डेफिनिशन, हाइ डेफिनिशन, और 4K तक में देखने की सुविधा होगी। शुरुआती दौर में कंपनी फ्री सर्विस उपलब्ध करवाएगी जिसमें विज्ञापन भी दिखाई देंगे। प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान आगे आने वाले समय में लॉन्च किए जाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।