सनी देओल की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। इसी दिन एक और बड़ी फिल्म का इंतजार दर्शकों को है। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों से सजी
‘ओएमजी 2' (OMG 2) भी चर्चाओं में है। कई दिनों से सेंसर बोर्ड के पास अटकी इस फिल्म का ट्रेलर अब जाकर रिलीज हो गया है। गुरुवार को रिलीज हुआ ट्रेलर सोशल मीडिया में भी चर्चाएं बटोर रहा है। वहीं, यूट्यूब पर फिल्म के ट्रेलर को 5 घंटे में 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।
जैसाकि खबरों में भी पढ़ा और ट्रेलर में देखा, इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के दूत की भूमिका में नजर आएंगे। ट्रेलर की शुरुआत में भगवान शिव को नंदी से यह कहते हुए दिखाया जाता है कि उनके एक भक्त पर बड़ी विपदा आने वाली है। उनके शिवगण में से किसी ऐसे को धरती पर लेकर जाना है, जो उनके भक्त की रक्षा कर सके।
विपदा आती है भगवान शिव के परम भक्त पंकज त्रिपाठी यानी कांति शरण मुद्गल पर। उनके बेटे को एक अश्लील हरकत के लिए स्कूल से निकाल दिया गया है। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि कांति एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है और बड़ी मुश्किल से उसने अपने बेटे का दाखिला बड़े स्कूल में कराया होता है।
बेटे को स्कूल से निकाले जाने पर कांति अदालत की शरण लेता है और खुद को मामले का आरोपी और वादी बनाता है। फिल्म में यामी गौतम भी हैं। वह एक वकील की भूमिका निभाते हुए कांति के सामने खड़ी होंगी। वहीं, अक्षय कुमार, भगवान शिव के दूत के रूप में सबको सही रास्ते पर चलने का मार्गदर्शन देते हुए दिखाई देंगे।
ओएमजी 2 का निर्देशन किया है अमित राय ने। फिल्म में रामायण फेम अरुण गोविल भी भूमिका निभा रहे हैं। इसे केप ऑफ गुड टाइम्स और वायाकॉम 18 स्टूडियोज ने तैयार किया है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।