नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के सबसे वर्सेटाइल कलाकारों में शुमार हो चुके हैं। उनके किरदार को देखकर यह बता पाना मुश्किल होता है कि वह एक अभिनेता के तौर पर किरदार निभा रहे हैं। कैरेक्टर को जीकर पर्दे पर उतारना नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भली-भांति आता है। उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी उन्होंने दी है। एक्टर ने अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रख दिया है। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उन्होंने इसकी घोषणा कर दी है। हम आपको बताते हैं कि वो साउथ सिनेमा के किस प्रोजेक्ट से इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब
साउथ सिनेमा में एंट्री करने जा रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपनी
फिल्म हड्डी के लुक से सबको चौंका दिया था। अलग-अलग फिल्मों में
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अलग-अलग अवतारों में नजर आते हैं। अब उन्होंने साउथ के सुपरस्टार वेंकटेश के साथ अपनी फिल्म की घोषणा की है। यह एक तेलुगू फिल्म होने वाली है। इसका नाम भी उन्होंने बता दिया है। फिल्म का नाम सैंधव होगा। नवाजुद्दीन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह साउथ सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ नवाजुद्दीन ने फिल्म का नाम भी लिखा है। आप भी देखें उनका ये पोस्ट-
नवाजुद्दीन ने फिल्म का नाम सैंधव बताते हुए वेंकटेश की भी तारीफ की है। उन्होंने लिखा है (हिंदी में अनुवादित), 'एनर्जी से भरपूर वेंकटेश दग्गुबाती के साथ कॉलेबॉरेट (जुड़ना) करना बहुत ही कमाल की बात है।' इस फिल्म के डायरेक्टर कौन होंगे, इसकी जानकारी भी उन्होंने पोस्ट में दे दी है। फिल्म का निर्देशन शैलेश कोलानु करने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने प्रोजेक्ट से जुड़े दो और नामों का खुलासा भी किया है जिसमें नैमेश नैनी और छायाक्कि नैनी का भी नाम शामिल है।
आपको बता दें कि सैंधव वेंकटेश दग्गुबाती की 75वीं फिल्म होने वाली है। इसलिए भी यह अनाउंसमेंट काफी खास हो जाती है। 'सैंधव' पैन इंडिया फिल्म होने वाली है जिसमें एक्शन और ड्रामा दोनों का डोज दर्शकों को मिलेगा। फिल्म में वेंकटेश मुख्य भूमिका में होंगे। यह प्रोजेक्ट निहारिका एंटरटेनमेंट बैनर के तले वेंकट बोयानापल्ली की देखरेख में बनाया जा रहा है। म्यूजिक संतोष नारायणन ने दिया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के रोल के बारे में अभी तक जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन नवाजुद्दीन के फैंस जरूर इस खबर से खुश हो गए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।